Flash Story
पीठ के दर्द से उठना-बैठना हो गया है मुश्किल, तो इन तरीकों से पाएं आराम
केदारनाथ धाम पहुंची मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, पुनर्निर्माण एवं विकास कार्यों का लिया जायजा
बेहद गरीब दिखने वाले ये हैं महाराणा प्रताप के वंशज 
पत्नी के नाम पर खरीदते हैं संपत्ति तो जान लें  नियम
भारत में यहां एक दिन में इतने रुपये का ही पेट्रोल-डीजल खरीद सकेंगे लोग 
उधमसिंह नगर : पीलीभीत में बारातियों की गाड़ी पलटी, तीन महिलाओं की मौके पर मौत 
पौड़ी : नाबालिग वाहन चालकों के खिलाफ पौड़ी पुलिस ने की ताबड़तोड़ कार्यवाही 
E PAPER OF 02 MAY 2024
DBS:फेस्ट में दून कालेजों के छात्रों का संगम,समापन सत्र में पहुंचे मंत्री सुबोध उनियाल

देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ आर0 राजेश कुमार द्वारा सिटीस परियोजना के तहत किया गया स्कूल एवं रोड का निरीक्षण।

देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ आर0 राजेश कुमार द्वारा आज दिनांक 30 सितम्बर 2021 को देहरादून स्मार्ट सिटी लि0 के सिटीस परियोजना के तहत 1. ई0सी0 रोड, 2. राजपुर रोड़, 3. गांधी रोड़, 4 . तिलक रोड़ एवं 5. जी0आई0सी0 खुडबुडा, 6. बालिका जुनियर हाईस्कूल, खुडबुडा स्कूल का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

इस दौरान देहरादून स्मार्ट सिटी लि0 के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी  के0के0 मिश्रा, वित्त नियंत्रक अभिषेक कुमार आनन्द, उत्तराखण्ड जल संस्थान, विधुत विभाग, देहरादून स्मार्ट सिटी लि0 के अन्य अधिकारी एवं कार्यदायी संस्था ब्रिज एण्ड रूफ के प्रतिनिधी उपस्थित रहे।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा यह निरीक्षण स्मार्ट सिटी लि0 के अन्तर्गत चाइल्ड फ्रेन्डली सिटी परियोजना के तहत किया गया एवं मौके पर अधिकारियों को निर्देशित भी किया गया।
1.गाधीं रोड पर दशर्न लाल चौक से प्रिंस चौक तक सभी इलेक्ट्रिक पोलों को एक सीध में शिफ्ट किया जाए जिससे कार्यो का निष्पादन करना आसान होगा तथा जनता को असुविधा नहीं होगी।
2.शहर में पेडों की लोपिंग का कार्य वन विभाग के साथ समन्वय बनाकर शीघ्रातिशीघ्र करना सुनिश्चित किया जाए।
3. चाइल्ड फेन्डली परियोजना की डी पी आर पर शासन स्तर से शीघ्र प्राप्त कर टाइम लाइन अनुसार कार्य किया जाये एवं परियोजना में जहाँ भी आवश्यक हो वहां आस पास के स्कूलों के साथ समन्वय स्थापित किया जाये।
4 .परियोजना के क्रियान्वयन को शीघ्र करने हेतु सभी संबधित विभागों एवं स्टेकहोल्डरों के साथ मिलकर कार्य किया जाये।
5 . पार्किंग में बाधक दीनदयाल पार्क के सामने लगे हुए सूचना बोर्ड को सड़क के एक्सट्रीम एज में शिफ्ट किये जाने के निर्देश दिए गए ।
6. परियोजना के क्रियान्वयन के दौरान सड़क में नियमनुसार वेंडिंग ज़ोन भी स्थापित किया जाये।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा परियोजना के अंतर्गत विकसित स्मार्ट स्कूल के निरिक्षण में परियोजना में विकसित की गयी स्मार्ट क्लासेस का कार्य संतोष जनक पाया गया।

इस कार्य हेतु देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड के ए०बी०डी० क्षेत्र में सड़क, फुटपाथ एवं स्कूल को बच्चों के अनुकूल डिजाइन किया जायेगा। इस परियोजना में अभी तक ए०बी०डी० क्षेत्र के अंतर्गत लगभग 34 स्कूलों के विद्यार्थियों (लगभग 22000), अभिभावकों, शिक्षकों, दूकानदारों एवं पैदल यात्रीयों के साथ मिलकर सर्वे करवाया गया जिसमे बच्चों के आवागमन सम्बंधित चुनौतियों का अध्ययन किया गया।

देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अंतर्गत चाइल्ड फेन्डली सिटी परियोजना (सीटीस) के अन्तर्गत देहरादून शहर में स्मार्ट रोड के अतिरिक्त 6 कि0मी0 का स्ट्रेच को भी कवर किया जाएगा। चाइल्ड फेन्डली सिटी परियोजना (सीटीस) की डी0पी0आर0 तौयार कर ली गयी है तथा शीघ्र ही परियोजना धरातल पर आरम्भ कर दि जाएगी जिसकी पूर्ण होने की समय सीमा लगभग 18 माह है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top