विशेष रिपोर्ट – महविश फ़िरोज़
अगर आप अपने बच्चे का दाखिला केंद्रीय विद्यालयों में कराने की तैयारी कर रहे हैं तो अब अलर्ट हो जाइये क्योंकि दाखिले का काउंटडाउन शुरू होने जा रहा है। इस संबंध में केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। जिसके अनुसार कक्षा एक के साथ अन्य कक्षाओं में भी सीटें खाली रहने पर नामांकन किया जा सकता है।
कक्षा एक में नामांकन की प्रक्रिया में संगठन ने महत्वपूर्ण बदलाव किया है। कक्षा एक में नामांकन के लिए आयु सीमा पहले पांच साल निर्धारित थी। अब इसमें एक साल का विस्तार दिया गया है। अब कक्षा एक में छह साल की उम्र में दाखिला लिया जा सकेगा। कक्षा एक में नामांकन को पंजीकरण 28 फरवरी से ऑनलाइन प्रारंभ हो रहा है। पंजीकरण केंद्रीय विद्यालय संगठन की वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर किए जा सकेंगे।
इस बार मोबाइल एप से भी ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा दी गई है। कक्षा एक में नामांकन की पहली मेरिट लिस्ट 25 मार्च को जारी की जाएगी। इसके बाद दूसरी और तीसरी लिस्ट क्रमश: एक अप्रैल और आठ अप्रैल को जारी की जाएगी।
यह है एडमिशन का पूरा शेड्यूल
- कक्षा एक : ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन -28 फरवरी से 21 मार्च तक
- पहली से तीसरी चयन सूची – 25 मार्च से आठ अप्रैल के बीच
- कक्षा दो के लिए रजिस्ट्रेशन – आठ से 16 अप्रैल तक
- कक्षा दो से आगे की कक्षाओं के लिए सूची जारी- 21 से 28 अप्रैल
- कक्षा नौ तक प्रवेश की अंतिम तिथि -30 जून
- बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र की स्कैन कॉपी
- बच्चे की पासपोर्ट साइट फोटो या स्कैन की गई फोटो।
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के तहत आवेदन कर रहे हैं तो सरकारी प्रमाण पत्र।
- पैरेंट्स या गार्जियन की ट्रांसफर डिटेल्स जो एप्लीकेशन क्रेडेंशियल में इस्तेमाल हुई हैं।