पासपोर्ट को हल्के में न लें – सुरक्षित रखना ज़िम्मेदारी

न्यूज़ वायरस के लिए महविश की रिपोर्ट

ये खबर काम की है , आपको जानकारी देने और आपके दस्तावेज़ की सुरक्षा के लिए हम ये वास्तविक घटनाएं आपको बता रहे हैं। जिसको पढ़कर आप जान सकेंगे कि पासपोर्ट आपके लिए जितना ज़रूरी है उतना ही कीमती भी है। पहले केस में बात 32 साल के एक इंजीनियर (शादीशुदा) की जो अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने मालदीव गया था। जब वो वापस लौटने लगा तो उसने पासपोर्ट का वो पन्ना फाड़ दिया, जिसमें मालदीव की ट्रैवल हिस्ट्री थी, ताकि उसकी पत्नी को पता न लगे कि वो कहां गया था। एयरपोर्ट पर जब इसकी जानकारी इमिग्रेशन अधिकारियों को मिली तो उन्होंने पुलिस को इन्फॉर्म किया। जिसके बाद पुलिस ने जालसाजी के आरोप में इंजीनियर को गिरफ्तार कर लिया। उसने पुलिस को बताया वो इस बात से अनजान था कि पासपोर्ट को नुकसान पहुंचाना क्राइम है।दूसरा केस- भोपाल में एक तीन साल की बेटी ने अपने पापा के पासपोर्ट पर कुछ लाइन और ड्राइंग बना दी, जिसके बाद पिता को पैनेल्टी के तौर पर 1500 रुपए देने पड़े और तब जाकर नया पासपोर्ट बना। दोनों केस एक तरह से सबक भी है। ऐसे बहुत से लोग हैं जो दूसरे देशों में नौकरी या मजदूरी करने जाते हैं। कई बार इनका पासपोर्ट डैमेज हो जाता है या कहीं गुम जाता है। ऐसी सिचुएशन में क्या करना चाहिए, आज जरूरत की खबर में जानिए सबकुछ…पासपोर्ट ऑफिसर इस बारे में बताते हैं कि पासपोर्ट रखने वाले सभी लोगों को सलाह दी जाती है कि अगर वीजा या पासपोर्ट ऑफिस के अलावा कोई भी आपके पासपोर्ट पर कुछ भी लिखता है तो उस पासपोर्ट को डैमेज माना जाएगा। ऐसे में ज़रूरी है कि आप पासपोर्ट को सिर्फ विदेश घूमने का जरिया नहीं मानें, यह आपकी पहचान है इसलिए इसे सुरक्षित जगह पर रखें और बच्चों से दूर रखें। अगर पासपोर्ट पर पासपोर्ट नंबर और आपका नाम पढ़ा जा सकता है, फोटो भी नहीं फटी है, तो तत्काल स्कीम के तहत दोबारा पासपोर्ट इश्यू करने के लिए अप्लाय कर सकते हैं। हालांकि, तत्काल स्कीम में भी पासपोर्ट जारी करने का अंतिम अधिकार पासपोर्ट ऑफिस के पास है। वहीं अगर पासपोर्ट पर आपका नाम, पासपोर्ट नंबर या फोटो डैमेज हो गया है तब आप तत्काल स्कीम के तहत पासपोर्ट री-इश्यू करने के लिए अप्लाई नहीं कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top