धीरे-धीरे सब कुछ सामान्य होता जा रहा था, कोरोना के मामले दिन-ब-दिन कम होते जा रहे थे। लेकिन हाल ही में उत्तराखंड में कोरोना के 148 नए मामले सामने आए। जिनमें से सबसे ज्यादा 109 मामले देहरादून में ही सामने आए। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार देहरादून में 109 मामलों के अलावा अल्मोड़ा में दो, बागेश्वर में दो, हरिद्वार में 10, नैनीताल में 11, पौड़ी में चार, रुद्रप्रयाग में एक, टिहरी में दो, यूएस नगर में चार, तीन मामले सामने आए. उत्तरकाशी में। कोरोना से ठीक हुए लोगों की संख्या 152 हुएमंगलवार को 29772 लोगों ने कोविड सतर्कता डोज भी लगवाई। अब राज्य में कोविड एक्टिव केस की संख्या 666 हो गई है। संक्रमण दर 9.37 प्रतिशत और रिकवरी दर 95.45 प्रतिशत है। मंगलवार को 2205 लोगों के सैंपल भी लिए गए। कुल 33969 लोगों को कोविड वैक्सीन लगी। इसमें से 29772 लोगों ने सतर्कता डोज लगवाई।राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों पर भी सरकार की नजर है. ये आंकड़े राज्य के लिए बिल्कुल भी अच्छे नहीं हैं। डॉक्टर का कहना है कि मौसम की वजह से मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो सकता है। हम लोगों को डराना नहीं चाहते। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी लगातार अधिकारियों को अलर्ट कर निर्देश दे रहे हैं और उनका कहना है कि सरकार सभी परिस्थितियों पर नजर रखे हुए है.