देहरादून निवासी को डेंगू का खतरा,12 जगहों पर मिले डेंगू के लार्वा

न्यूज़ वायरस के लिए संजय कुमार की रिपोर्ट

हाल ही में उत्तराखंड की राजधानी देहरादून नगर निगम की टीम शहर के अलग-अलग हिस्सों में डेंगू का जायजा लेने निकली थी. निरीक्षण के दौरान नगर निगम की टीम को 12 जगहों पर डेंगू के लार्वा मिले हैं।लार्वा कहीं बर्तनों में खड़े पानी में था तो कहीं पानी में जो दुकानों के बाहर लटके हुए त्रिपोली में रुका था। पिछले तीन दिनों में नगर निगम की टीम को 12 जगहों पर डेंगू के लार्वा मिले हैं। इनसे जुड़े लोगों को पांच-पांच सौ रुपए का चालान किया गया है।देहरादून के नागरिकों से अपील है कि अपने घरों के आसपास कहीं भी पानी जमा न होने दें।सरकार के साथ मिलकर डेंगू से लड़ने में अपनी भूमिका निभाएं।  वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अविनाश खन्ना ने बताया कि बुधवार को इंस्पेक्टर राजवीर चौहान, मनीष दढियाल और राजेश पंवार अपनी टीम के साथ शहर के विभिन्न हिस्सों में निकले थे। उन्होंने सहस्रधारा रोड, इनामुला बिल्डिंग, राजपुर रोड आदि का जायजा लिया. डॉ. खन्ना ने बताया कि राजवीर चौहान की टीम को छह जगहों पर डेंगू के लार्वा मिले थे।  उन्होंने कहा कि त्रिपाल में दुकानों के बाहर लटके पानी में सबसे ज्यादा लार्वा पाए गए। इसके लिए दुकानदारों के चालान कर दिया गया है। इसके साथ ही उन्हें चेतावनी भी दी गई है कि रात में जाते समय त्रिपाल को हटा देना चाहिए ताकि उसमें पानी जमा न हो।  इसके अलावा मनीष और राजेश पंवार की टीम ने दो जगह डेंगू का लार्वा मिलने पर पांच-पांच सौ रुपये का चालान किया. उन्होंने बताया कि मंगलवार को भी दो जगहों पर डेंगू के लार्वा मिले थे. अब तक 12 जगहों पर लोगों के चालान किए जा चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top