उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत हासिल करने के बाद आज योगी सरकार 2.0 का शपथ ग्रहण समारोहहो गया जिसमें उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को बड़ी जिम्मेदारी मिली है और उन्हें कैबिनेट में जगह दी गयी है।
उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल और आगरा ग्रामीण सीट से विधायक बेबी रानी मौर्य को पहले डिप्टी सीएम बनाये जाने के कयास लगाये जा रहे थे.. एक साधारण भाजपा कार्यकर्ता से मेयर और फिर अपने राजनीतिक करियर को बड़े साढ़े अंदाज़ में आगे बढ़ाते हुए बेबी रानी मौर्य को बड़ी पहचान मिली जब वो उत्तराखंड की राज्यपाल बनाई गयी। लेकिन अचानक जब उन्हें पद से हटाकर वापस यूपी बुलाया गया तो लगने लगा था कि पार्टी ने उनके लिए कुछ और ही सोच रखा था लिहाज़ा आज जब उन्होंने मंत्री पद की शपथ ली तो नज़र आगरा से देहरादून तक लगी थी। आपको बता दें इस बार विधानसभा चुनाव में बेबी रानी मौर्य ने आगरा ग्रामीण सीट से बड़ी जीत दर्ज की है..भाजपा की ओर से बेबी रानी मौर्य को आगरा ग्रामीण विधानसभा सीट से दलित चेहरे के तौर पर 2022 के चुनाव में लॉन्च किया गया था..दिग्गज नेता बेबी रानी मौर्य ने 76,608 से ज्यादा वोटों से बसपा प्रत्याशी किरण प्रभा केसरी को हरा कर अब बड़ा दलित फेस बन गयी हैं।
