Flash Story
DBS:फेस्ट में दून कालेजों के छात्रों का संगम,समापन सत्र में पहुंचे मंत्री सुबोध उनियाल
देहरादून :  मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल लिवर रोगों  को दूर करने में सबसे आगे 
जेल में बंद कैदियों से मिलने के लिए क्या हैं नियम
क्या आप जानते हैं किसने की थी अमरनाथ गुफा की खोज ?
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने भारतीय वन सेवा के 2022 बैच के प्रशिक्षु अधिकारियों को दी बधाई
आग में फंसे लोगों के लिये देवदूत बनी दून पुलिस
आगर आपको चाहिए बाइक और स्कूटर पर AC जैसी हवा तो पड़ ले यह खबर
रुद्रपुर : पार्ट टाइम जॉब के नाम पर युवती से एक लाख से ज्यादा की ठगी
देहरादून : दिपेश सिंह कैड़ा ने UPSC के लिए छोड़ दी थी नौकरी, तीसरे प्रयास में पूरा हुआ सपना

प्रादेशिक कैंपिंग से सेंटर कैंपिंग व हाइकिंग ओवरनाइट हाई किंग के लिए टीम रवाना

17 नवंबर से 23 नवंबर तक चलने वाला प्रादेशिक कैंपिंग सेंटर भोपालपानी में स्काउट मास्टर व गाइड कैप्टन के एडवांस कैंप तथा रोवर रेंजर लीडर के बेसिक कैंप के साप्ताहिक कार्यक्रम में प्रतिभागियों को स्काउट विंग के सहायक लीडर ऑफ द कोर्स श्री पुरुषोत्तम धीमान ने सभी प्रतिभागियों को खोजबीन के संकेतों के बारे में जानकारी दी रोग और रोवर वीके असिस्टेंट एलओसी मंगल सिंह ने कैंपिंग में हाइकिंग के लिए आवश्यक सामग्रियों के बारे में जानकारी दी और रोवर विंग के लीडर ऑफ द कॉर्स प्रोफेसर सत्येंद्र कुमार ने अवगत कराया कि पुराने मित्र और पुराने शूज को हैकिंग के लिए ले जाना चाहिए तथा यात्रा में खोजबीन के चिन्ह को देखते हुए अपने निर्धारित स्थान को पहुंचना चाहिए तथा रास्ते में जो भी साइट सीन दिखाई दे वापसी में रिपोर्ट के साथ एलओसी को जमा करनी चाहिएजिस स्थान पर और नाइट स्टे हो वहां आसपास के सराउंडिंग को अच्छी प्रकार से देख लिया जाए और वापसी में किसी भी प्रकार की गंदगी छोड़कर के नहीं आनी चाहिए नथिंग बट थैंक्स करके आना चाहिए इस प्रकार की जानकारी से प्रतिभागियों को और प्रोफेसर सत्येंद्र कुमार ने अवगत कराया इस अवसर पर प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त रघुवीर सिंह नेगी, लीडर ऑफ द कोर्स स्काउट विंग पुष्पेंद्र शर्मा आदि के साथ ट्रेनिंग लेने वाले प्रतिभागियों में डॉक्टर दया धर दीक्षित, डॉक्टर जय हरी श्रीवास्तव, डॉक्टर जगदीश सिंह, डॉ वीरेंद्र कुमार, डॉक्टर नवरत्न, केशव सिधाना , डॉक्टर हेमचंद्र तथा रेंजर में डॉक्टर प्रवीण, डॉक्टर तनुजा, साक्षी, डॉक्टर गीता, आराधना शर्मा, साक्षी मेहता, आदि उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top