न्यूज़ वायरस के लिए महविश की रिपोर्ट
हरिद्वार पंचायत चुनाव से पहले भाजपा ने बड़ा दांव खेला है। बुधवार को बहुजन समाज के नेता ने भाजपा की सदस्यता ले ली. हरिद्वार में होने वाले पंचायत चुनाव से पहले भाजपा ने बसपा में बड़ी सेंधमारी मानी जा रही है. हरिद्वार जिले के बसपा जिलाध्यक्ष रविंद्र पनियाला ने हठी की सवारी से उतर कर भाजपा के भगवा रंग में कमल थाम लिया है। आपको बता दें कि हरिद्वार में बहुजन के नेता रहे रविंद्र पनियाला को प्रभावशाली गुर्जर नेता माना जाता हैं।
देहरादून में पार्टी मुख्यालय में बड़े नेताओं की मौजूदगी में रविंद्र पनियाला के साथ सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, सीएम पुष्कर सिंह धामी और पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल ने लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई है. इस दौरान भाजपा में शामिल रविंद्र पनियाला व अन्य लोगों ने कहा कि वह और अधिक ऊर्जा के साथ भाजपा को मजबूत करने का काम करेंगे.