अचानक पूर्व सीएम त्रिवेंद्र जब दिल्ली पहुंचे तो देहरादून में बयानों का बाजार गर्म हो गया। तरह तरह के कयास लगाए जाने लगे और सबका निचोड़ ये रहा कि यूकेएसएसएससी मामले में उनका बयान और स्टैंड … पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की. बताया तो यही जा रहा है कि ये महज एक रूटीन भेंट थी जिसमें प्रदेश के समसामयिक और ज्वलंत विषयों पर चर्चा हुई.
जेपी नड्डा से मिलने के बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने पार्टी और संगठन के दूसरे नेताओं से मुलाकात की. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड से राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी से भी मुलाकात की. इस दौरान दोनों के बीच डेढ़ घंटे से ज्यादा बातचीत हुई.इसके साथ साथ आपको बता दें कि नियुक्तियों में धांधली और भाई भतीजावाद पर पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत लगातार बयान दे रहे हैं. अपने इन बयानों से उन्होंने अपनी ही पार्टी को भी कटघरे में खड़ा किया है। सभी को इंतज़ार है कि अचानक इस मुलाक़ात और दिल्ली दौरे की असली कहानी क्या है