कोरोना संक्रमण :- 24 घंटे में सामने आए 13,993 नए मामले, 101 लोगों ने गंवाई जान
नए मरीजों की संख्या बढ़ने से सरकार समेत आम लोगों की चिंता बढ़ गई है। देश में कोविड टीकाकरण के बीच दर्ज की गई गिरावट के बाद अब एक बार फिर कोरोना वायरस के दैनिक मामले में बढ़ोतरी देखी जा रही है।

सरकार समेत आम लोगों की चिंता बढ़ी :–
पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 13,993 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। इस अवधि में कोरोना वायरस से 101 लोगों की जान चली गई।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी है। देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,09,77,387 पहुंच गई है। वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना की वजह से 101 मरीजों की मौत हो गई, जिसके चलते देश में कोरोना से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 1,56,212 हो गई हैं।
