कोविड-19 कॉलर ट्यून को लेकर जो लोग परेशान रहते हैं, उन लोगों के लिए खुशखबरी है। एक रिपोर्ट के अनुसार देश में जल्द ही फोन लगाने पर सुनाई देने वाली कोविड-19 कॉलर ट्यून को बंद किया जा सकता है। यानी लगभग दो साल बाद कोरोना कॉलर ट्यून फोन करने वालों को नहीं सुनना पड़ेगा। हालांकि ये साफ नहीं है कि किस दिन से कोविड-19 कॉलर ट्यून को बंद किया जाएगा। माना जा रहा है कि देश में कोरोना केस काफी कम हो गए हैं और जीवन सामान्य हो रहा है। ऐसे में कोविड-19 कॉलर ट्यून को बंद किया जा सकता है।सरकार के निर्देश पर हुई थी शुरू
दरअसल, सरकार के निर्देश पर टेलीकॉम ऑपरेटर्स इस प्री-कॉल ऑडियो को सुनाते हैं। 2 साल तक कोविड का जनजागरुकता अभियान चलाने के बाद सरकार कोरोना के कॉलर ट्यून को बंद करने जा रही है। सरकार का मानना है कि इस कॉलर ट्यून ने अपना काम बखूबा पूरा कर लिया है और एमरजेंसी में इस ऑडियो के चलते कॉल में देरी होती है। लिहाजा इस ट्यून को हटाने पर विचार किया जा रहा है।DOT ने लिखी चिट्ठी
DOT यानी टेलीकॉम विभाग ने इस बारे में हेल्थ मिनिस्ट्री को लेटर लिखा है। इसमें कोरोना से जुड़ी कॉलर ट्यून और प्री-कॉल ऑडियो को बंद करने की सिफारिश की है। लेटर में कहा गया है इस ट्यून को रोके जाने की मांग सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया और मोबाइल ग्राहकों ने भी की है। मिनिस्ट्री महामारी की सुधरती दशा को देखते हुए इस ऑडियो क्लिप को हटाने पर विचार कर रही है। इसके अलावा कोविड के खिलाफ लोगों में जागरुकता चलाने के लिए कई अभियान पहले की तरह चलते रहेंगे।