‘माई सिटी माई प्राइड’ सर्वेक्षण के तहत डीएम सोनिका लोगों से फीडबैक लेने का काम कर रही हैं. वहीं, जनता दरबार में सड़क, पानी, बिजली जैसी समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दे रही हैं. उन्होंने स्मार्ट सिटी की योजनाओं में ज्यादा से ज्यादा नागरिकों की भागीदारी को बढ़ावा देते हुए देहरादून को भारत का नंबर-1 शहर बनाने के लिए अपनी राय देने की अपील की है। यहाँ आपको ये भी बता दें की उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में पिछले कुछ समय में विकास की रफ़्तार बढ़ी है. धामी सरकार में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत देहरादून की तस्वीर को संवारने की कोशिश की जा रही है.स्मार्ट सिटी के लिए दून वासियों से राय भी ली जा रही है. डीएम और स्मार्ट सिटी की सीईओ सोनिका के सोशल मीडिया अकाउंट से एक लिंक जारी किया गया है, जिसमें जाकर नागरिक शहर को लेकर अपनी राय दे सकते हैं.
ऑनलाइन करें शहर का मूल्यांकन
अगर आप स्मार्ट सिटी के तहत होने वाले कार्यों पर अपनी राय देना चाहते हैं और देहरादून शहर को “माई सिटी माई प्राइड” के सर्वेक्षण में अव्वल चाहते हैं, तो आप https://eol2022.org/ लिंक पर जा सकते हैं या डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट देहरादून के फेसबुक पेज पर क्यूआर कोड स्कैन करके फॉर्म भर सकते हैं.