Flash Story
DBS:फेस्ट में दून कालेजों के छात्रों का संगम,समापन सत्र में पहुंचे मंत्री सुबोध उनियाल
देहरादून :  मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल लिवर रोगों  को दूर करने में सबसे आगे 
जेल में बंद कैदियों से मिलने के लिए क्या हैं नियम
क्या आप जानते हैं किसने की थी अमरनाथ गुफा की खोज ?
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने भारतीय वन सेवा के 2022 बैच के प्रशिक्षु अधिकारियों को दी बधाई
आग में फंसे लोगों के लिये देवदूत बनी दून पुलिस
आगर आपको चाहिए बाइक और स्कूटर पर AC जैसी हवा तो पड़ ले यह खबर
रुद्रपुर : पार्ट टाइम जॉब के नाम पर युवती से एक लाख से ज्यादा की ठगी
देहरादून : दिपेश सिंह कैड़ा ने UPSC के लिए छोड़ दी थी नौकरी, तीसरे प्रयास में पूरा हुआ सपना

उत्तराखंड ग्रामीण बैंक की 287वीं शाखा का मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने किया उद्घाटन 

उत्तराखंड ग्रामीण बैंक की 287वीं शाखा का शुभारंभ वित्त मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल और वन मंत्री  सुबोध उनियाल ने संयुक्त रूप से रिबन काटकर किया। इस दौरान मोबाइल एटीएम, बैंक के पहले दिन खुले खाताधारकों से ऑनलाइन संवाद भी किया गया। साथ ही ऋण लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किये गये।

ब्यासी में 287वीं बैंक की शाखा का शुभारंभ कर वित्त मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखंड ग्रामीण बैंक अपने सामाजिक दायित्वों का भली-भांति निर्वहन कर रहा है। बैंक ग्राहकों को सुविधा प्रदान करने के लिए निरंतर प्रगतिशील है और अधिक से अधिक बैंक की शाखाओं का विस्तार कर रहा है। जिससे लोग लाभान्वित हो रहे हैं, जो कि सराहनीय कार्य है।

डा. अग्रवाल ने कहा कि बैंक ने अपनी 148 शाखाएं गढ़वाल जनपद जबकि 138 शाखाएं कुमायूं जनपद में खोली हैं। वर्तमान में प्रदेश सरकार द्वारा संचालित हो रही विभिन्न योजनाओं से बैंक लोगों को लाभान्वित कर रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय डिजिटल ट्रांजैक्शन का है और भारत वर्तमान में तेजी से डिजिटलाइजेशन की ओर बढ़ रहा है, आज भारत में लगभग 40 प्रतिशत ट्रांजैक्शन डिजीटली हो रहा है। इससे उत्तराखंड भी अछूता नहीं है। उन्होंने बैंक द्वारा मोबाइल एटीएम की सुविधा प्रदान करने पर बधाई दी। कहा कि इससे ग्राहकों को घर के समीप ही सुविधा मिल सकेगी।

इस मौके पर वन मंत्री  सुबोध उनियाल ने कहा कि उत्तराखंड ग्रामीण बैंक भविष्य में ग्राहकों को और बेहतर बैंकिंग सेवा प्रदान करेगा। ब्यासी जैसे दुर्गम क्षेत्र में बैंक की शाखा खुलना स्थानीय नागरिकों के लिए सौगात भरा है। उन्होंने कहा कि इससे रिवर्स पलायन को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार डीबीटी के माध्यम से लाभार्थियों के खाते में धनराशि जमा कर रही है जिससे बिचौलिए खत्म होते जा रहे है। उन्होने कहा कि सरकार प्रत्येक क्षेत्र में विकास कार्य कर रही है और दूरस्थ क्षेत्र में पंक्ति पर खड़े अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं को पहुंचा रही है।

इस अवसर पर बैंक के चेयरमैन  हरिहर पटनायक ने बताया कि बैंक द्वारा समस्त डिजिटल प्लेटफॉर्म यथा ऑनलाइन खाता खोलने की सुविधा, एनईएफटी, आरटीजीएस, एटीएम मशीन, पीओएस मशीन, आईएमपीएस मोबाइल बैंकिंग सेवायें, मिस्ड कॉल अलर्ट, यूपीआई, एईपीएस, डीबीटी बैंकिंग सुविधायें प्रदान की जा रही है। बताया कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत 2989 लाभार्थियो को 60.76 करोड़ ऋण दिया गया है। बैंक द्वारा कुल 230046 प्रधानमंत्री जनधन योजना खाते खोले गये है। बताया कि डिजिटल उत्पादों की वृद्धि एवं ग्राहक सुविधा हेतु नाबार्ड के सहयोग से बैंक की समस्त शाखाओं में माइक्रो एटीएम स्थापित किये गये। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड ग्रामीण बैंक राजकीय प्रायोजित योजनाओं जैसे स्पेशल कंपोनेंट प्लान, वीर चंद्र सिंह गढ़वाली आदि में सक्रिय भागीदारी निभा रहा है। यहीं नहीं ऋण योजनाओं जैंसे मुद्रा योजना आदि में बैंक का योगदान बेहतर है।

इस मौके पर उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के चेयरमैंन  हरिहर पटनायक, महाप्रबंधक  केएस बिष्ट, क्षेत्रीय प्रबंधक  प्रवीण गोयल, प्रबंधक अमीता रतूड़ी, शाखा प्रबंधक ब्यासी  मंजीत सिंह, प्रधान प्रतिनिधि संगटाली  सुनील राणा, मंडल उपाध्यक्ष भाजपा  गजेंद्र राणा, मडंल महामंत्री रमेश पुंडीर, सांसद प्रतिनिधि  अर्जुन दवाण, पूर्व प्रधान  रघुवीर सिंह राणा,  धनवीर सिंह कपसूड़ी,  गोविंद दवाण,  विनय पयाल,  पप्पू गुंसाई,  कान सिंह राणा, प्रवीण पुंडीर, पूर्व प्रधान  उम्मेद भंडारी आदि स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।\

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top