सफलता के लिए थोड़ा स्ट्रेस लेना भी ज़रूरी : डीजीपी अशोक कुमारमोबाइल फ़ोन का एडिक्शन बच्चों के लिए बहुत ख़तरनाक,चिड़चिड़ापन मानसिक रोग का प्रतीक: डॉ जसलीन कालरा
हम खुद स्ट्रेस फ्री होंगे तभी औरों को खुश रख सकेंगे : तृप्ति जुयाल सेमवाल
मेगा वर्कशॉप में पेनलिस्ट्स एवं छात्रों के मध्य संवाद में रही चर्चा।
वंडरवैल फाउंडेशन एवं अमर उजाला के संयुक्त तत्वाधान में आज पुलिस लाइन रिपोर्ट पुलिस ऑडिटोरियम में आयोजित मेगा वर्कशॉप में माया ग्रुप ऑफ़ कॉलेज , सेंचुरियन डिफेंस एकेडमी, गुरुनानक एकेडमी , राम प्यारी इंटर कॉलेज के छात्रों ने किया प्रतिभागमो.सलीम सैफी
न्यूज़ वायरस नेटवर्क
देहरादून दैनिक अमर उजाला और वंडरवैल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को पुलिस लाइन के ऑडिटोरियम में आयोजित मेघा वर्कशॉप के दौरान सभागार में मौजूद समस्त छात्र व पैनलिस्ट मानसिक स्वास्थ्य को ले कर खासे जागरूक देखें। कार्यक्रम की शुरुआत वंडरवैल फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ याशना बाहरी सिंह एवं अमर उजाला के मार्केटिंग हेड देवेंद्र सिंह ने एवं कार्यक्रम में मौजूद सभी पैनलिस्ट जिनमें माया ग्रुप ऑफ़ कॉलेज की एमडी तृप्ति जुयाल सेमवाल, डॉ जसलीन कालरा शर्मा, चाइल्ड साइकोलॉजिस्ट एनी सिंह, सेंटेरियो डिफेंस एकेडमी के डायरेक्टर शिशिर दीक्षित एवं समाजसेवी आशा टम्टा मौजूद थे ने दीप प्रज्जवलन कर की। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डीजीपी अशोक कुमार मौजूद रहे। उन्होंने अपने जीवन के अनुभव छात्रों से साझा किए और उनको साइबर क्राइम से भी सतर्क रहने के टिप्स दिए। कार्यक्रम के दौरान डॉ याशना बाहरी सिंह ने सभागार में मौजूद सभी छात्रों को स्ट्रेस मैनेजमेंट के टिप्स दिए एवं छात्रों को स्ट्रेस मैनेजमेंट की एक्सरसाइज बताई। डॉक्टर याशना ने कार्यक्रम की सफलता का श्रेय अमर उजाला को देते हुए कहा कि उन्हें बहुत खुशी है इस बात की कि यहां आज ईद मेगा इवेंट में बहुत सारे ऐसे स्टूडेंट्स है और छात्र है जो जो सामने से इस बात पर चर्चा कर रहे हैं बहुत अगर है और साथ ही अब इसको एक टैबू नहीं समझते हैं। कार्यक्रम में बतौर गेस्ट ऑफ ऑनर आर्टिस्ट वंदिता, न्यूज वायरस नेटवर्क के चेयरपर्सन सलीम सैफी मौजूद थे।
कार्यक्रम का संचालन कर रही डॉ प्राची चंद्रा नीरा ने सभी वक्ताओं से मानसिक स्वास्थ्य पर चर्चा की।
कार्यक्रम में प्रियांश सिंह नव्या अदलक्खा , नक्श अदलक्खा अनाहिरा वर्मा , कायरा गुलाटी, अद्विक अरोड़ा, तविशी नागलिया आदि बच्चों ने अपनी कविता पाठ कर प्रस्तुति दी वहीं पूजा कपूर नूपुर राणा संगीता वर्जिनिया लावण्या मिनी माथुर ने भी अपनी अपनी कविताएं पढ़ी। कार्यक्रम में गुरु नानक कॉलेज सेलेरियो डिफेंस एकेडमी एवं माया ग्रुप ऑफ कॉलेज, राम प्यारी इंटर कॉलेज सेंट जोसेफ एकेडमी के छात्रों ने अपनी अपनी प्रस्तुतियां दी।