Flash Story
DBS:फेस्ट में दून कालेजों के छात्रों का संगम,समापन सत्र में पहुंचे मंत्री सुबोध उनियाल
देहरादून :  मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल लिवर रोगों  को दूर करने में सबसे आगे 
जेल में बंद कैदियों से मिलने के लिए क्या हैं नियम
क्या आप जानते हैं किसने की थी अमरनाथ गुफा की खोज ?
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने भारतीय वन सेवा के 2022 बैच के प्रशिक्षु अधिकारियों को दी बधाई
आग में फंसे लोगों के लिये देवदूत बनी दून पुलिस
आगर आपको चाहिए बाइक और स्कूटर पर AC जैसी हवा तो पड़ ले यह खबर
रुद्रपुर : पार्ट टाइम जॉब के नाम पर युवती से एक लाख से ज्यादा की ठगी
देहरादून : दिपेश सिंह कैड़ा ने UPSC के लिए छोड़ दी थी नौकरी, तीसरे प्रयास में पूरा हुआ सपना

यातायात व्यवस्था के संचालन में उत्कृष्ट पुलिसकर्मियों को किया गया सम्मानित

34 वां सड़क सुरक्षा माह-2024 के समापन कार्यक्रम का प्रारम्भ सर्वेश पंवार, पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून द्वारा किया गया । 15/01/2024 से 14/02/2024 तक मनाए गये सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम की रुपरेखा के सम्बन्ध में उपस्थित अधिकारियों तथा गणमान्य व्यक्तियों को अवगत कराया । जनपद में मनाये गये 34 वें सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम के सम्बन्ध में अजय सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा बताया गया कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सड़क सुरक्षा माह के निर्धारित कार्यक्रम में सड़कों पर सुरक्षित चलनें के सम्बन्ध में आवश्यकता का प्रचार- प्रसार किया गया । जनपद देहरादून पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा माह के दौरान, आम जनता के बीच जाकर सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरूकता बढ़ाई गई और सभी हितधारकों को सड़क पर चलते समय दूसरों की सुरक्षा हेतु अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रेऱित किया गया । इस अवसर पर पूरे देश में सड़क सुरक्षा से जुड़े हुए विभिन्न अभियानों एवं कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।

Red-FM के साथ विभिन्न विद्यालयों में सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम किये गये । (रुको जरा सब्र करो)
YI” Young India संस्था के साथ Chota Cop कार्यक्रम किये गये ।
Shardhanjali Trust के द्वारा यातायात पुलिस के साथ शहर के प्रमुख तिराहों / चौराहों पर जागरुकता कार्यक्रम किये गये ।
विभिन्न तिराहों / चौराहों / मार्गों पर विभिन्न वाहनों में रिफ्लेक्टर टेप चिपकाये गये ।
यमराज वेशधारी के माध्यम से घण्टाघर / दिलाराम चौक पर वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया गया ।कनक से 50 मीटर तक की दूरी में स्लो रेस का आयोजित की गयी जिसमें वाहन की गति सीमित रखकर संचालित किये जाने का संदेश प्रसारित किये जाने का प्रयास किया गया ।

जनपद के विभिन्न स्कूलों में क्विज प्रतियोगिता आयोजित कर चयनित छात्रों को 01 दिन का ट्रैफिक / सीपीयू इन्सपेक्टर बनाया गया ।
विभिन्न व्यापिक प्रतिष्ठानों में यातायात नियमों की जानकारी प्रदान की गयी ।
व्यवसायिक वाहनों के चालकों / परिचालकों का नेत्र परीक्षण किया गया ।
शहर के समस्त विद्यालयों के छात्र- छात्राओं को यातायात पुलिस द्वारा आयोजित निबन्ध, पेंटिंग एवं स्लोगन प्रतियोगिता में आमन्त्रित किया गया लगभग 100-

100 छात्रों के निबन्ध, पेंटिंग एवं स्लोगन प्राप्त हुए ।
ट्रक / बस / टैक्सी चालकों तथा यूनियन के प्रधानों के साथ सहसपुर / सेलाकुई / विधानसभा टैक्सी स्टैण्ड, दीनदयाल उपाध्याय पार्क तहसील चौक, ट्रासपोर्ट नगर, मसूरी डाईवर्जन, बल्लुपुर चौक पर भिन्न- भिन्न तिथियों में गोष्ठी आयोजित कर यातायात नियमों की जानकारी दी गयी ।
सड़क सुरक्षा एवं सड़क दुर्घटनाओं के सम्बन्ध में सुरक्षा उपायों के क्रम में हेलमेट व सीट बैल्ट का प्रयोग करनें के सम्बन्ध में विभिन्न तिराहों / चौराहों पर जन-जागरुकता अभियान चलाया गया ।

सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद हेतु वाहन चालकों / परिचालकों / अन्य व्यक्तियों को इन्द्रेश अस्पताल के चिकित्सकों के साथ आईएसबीटी चिकित्सक द्वारा फस्ट एड सम्बन्धी जानकारी प्रदान की गयी । जनपद पुलिस का भरसक प्रयास है कि सड़क सम्बंधी नियमों एवं कानूनों के बारे में जानकारी का प्रचार – प्रसार किया जाए । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के अभिभाषण के उपरान्त सड़क सुरक्षा माह में मुख्य अतिथि निदेशक यातायात महोदय द्वारा सराहनीय योगदान देने वाले तथा उत्कृष्ट कार्य करनें वाले निम्नवत को सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया गया –

स्लो रेस में प्रथम / द्वितीय / तृतीय आने वाले वाहन चालक
1. प्रथम स्थान – फरीद खान निवासी टर्नर रोड देहरादून
2. द्वितीय स्थान – प्रणव जोशी निवासी नकरोंदा हर्रावाला देहरादून
3. तृतीय स्थान – सौरभ चौहान निवासी करनपुर देहरादून

सामाजिक कार्यकर्ता
1. Ishita Maikhuri (Shradhanjali Trust)
2. Dr. Tejender Nath Jawhar, Member Special juvenile Uttarakhand Police Unit
3. श्री उमेश्वर सिंह रावत, PLV जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
4. Avinash Kumar Singh, District Youth Officer Dehradun
5. Mr. Pravesh Singh Bajwal, APA Dehradun
6. Dr. Naveen Singhal, Chief Proctor, DIT University

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top