जिम कॉर्बेट में फारेस्ट ऑफिसरों को मिली सिग्मा 25 ड्रोन ट्रेनिंग

विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क पहुंचे देश के अलग-अलग राज्यों से 16 आईएफएस सीनियर ऑफिसर पहुंचे हैं जहाँ इन आईएफएस ऑफिसरों का 3 दिवसीय भृमण के साथ ही प्रशिक्षण कार्यक्रम भी हुआ। आपको बता दें कि तीसरे दिन इन फारेस्ट ऑफिसर्स का कॉर्बेट पार्क में भृमण कार्यक्रम के साथ ही रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत पड़ने वाले नगर वन में ड्रोन प्रशिक्षण कार्यक्रम रहा,जहां इनको आधुनिक युक्त से लैस ड्रोन सिग्मा 25 के बारे में ड्रोन विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

इस दौरान ड्रोन सिग्मा 25 इन्ड्रोन्स सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के ट्रेनिंग प्रोग्राम हेड मनीष कुमार भारती द्वारा सभी फारेस्ट ऑफिसरों को सिग्मा 25 ड्रोन को उड़ाने के संबंधित कई जानकारियां दी गयी।

वहीं भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद (ICFRE)देहरादून से इन आईएफएस ऑफिसर्स को ट्रेनिंग करवाने लेकर पहुंचे आईएफएस अधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि इन फारेस्ट ऑफिसर्स को आज ट्रेनिंग दी गयी कि फॉरेस्ट्री ऑपरेशन में किस तरह से आधुनिक ड्रोन का हम इस्तेमाल कर सकते है,

अरुण कुमार ने कहा कि वाइल्डलाइफ और फॉरेस्ट्री दोनों इधर होने की वजह से प्रशिक्षण के लिए हमारे द्वारा कॉर्बेट पार्क को चुना गया, उन्होंने कहा कि ड्रोन को चलाने को लेकर क्या-क्या कार्य किए जाते हैं क्या-क्या सेफ्टी पॉइंट चुनने होते हैं वह सारी जानकारियां आज ड्रोन के संबंध में इनको दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top