अब आई जीभ चिढ़ाने वालों के लिए गुड न्यूज़ ! 

दुनिया बहुत बड़ी है और इसमें अलग-अलग संस्कृति और समाज के लोग हैं. सबसे अपने रीति-रिवाज़ हैं और ज़िंदगी जीने का तरीका है. हो सकता है एक संस्कृति  में जो चीज़ बहुत अच्छी मानी जाती हो, वही दूसरी में अपमानजनक मान ली जाए. उदाहरण के तौर पर हमारे देश में बड़े-बुजुर्गों से मिलने के लिए एक निश्चित दूरी से प्रणाम किया जाता है और या फिर उनके पांव छुए जाते हैं लेकिन फ्रांस और यूक्रेन में डबल और ट्रिपल किस से उनका स्वागत किया जाता है. आज हम आपको ऐसी ही कुछ अजीबोगरीब स्वागत प्रथाओं के बारे में बताएंगे.यही नहीं दुनिया  में अनेकों ऐसे देश हैं जहाँ की अनूठी रस्में और लाइफ स्टाइल को जानकर आप हैरान हो जायेंगे , ऐसा ही एक रिवाज़ कुछ देशों में चर्चित है जहाँ शारीरिक नज़दीकी की गर्मजोशी और स्वागत का प्रतीक माना जाता है, लेकिन कुछ देशों में दूर से ही स्वागत करके मेहमानों के प्रति सम्मान का प्रदर्शन किया जाता है. आपको कुछ प्रथाएं तो अपने जैसी लगेंगी लेकिन कुछ बिल्कुल ही अलग और अनोखी हैं.तिब्बत में जीभ दिखाकर स्वागत

आपने सही पढ़ा, भारत के पड़ोसी देशों में शुमार तिब्बत में लोग घर आए मेहमानों को देखकर अपनी जीभ बाहर निकालते हैं. भारत में इसे भले ही जीभ चिढ़ाना कहा जाता हो, लेकिन तिब्बत में ये सम्मान सूचक संकेत है. तिब्बत में ये कोई बुरा संस्कार नहीं बल्कि अभिवादन की परंपरा है. जब भी लोग एक-दूसरे से मिलते हैं तो वे उनका जीभ दिखाकर स्वागत करते हैं. बताते हैं 9वीं सदी से यहां ये परंपरा चली आ रही है. राजा लंगडरमा ने इस रिवाज़ को जन्म दिया था और तब से लोगों ने इसे अपना लिया.है न अजब देश की गजब परम्परा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top