HDFC बैंक: ग्राहकों को हो सकती है परेशानी, आज और कल 18 घंटों के लिए बंद रहेंगी ये सुविधाएं,

देश के सबसे बड़े निजी बैंक एचडीएफसी बैंक ने अपने ग्राहकों को अलर्ट किया है। ग्राहकों को आज और कल परेशानी हो सकती है। बैंक ने ई-मेल के जरिए ग्राहकों को जानकारी दी है

बैंक ने दी सूचना

 

बैंक ने कहा कि 21 अगस्त 2021 को रात नौ से 22 अगस्त 2021 को दोपहर तीन बजे तक नेटबैंकिंग पर ग्राहकों को लोन से जुड़ी सुविधाएं नहीं मिलेंगी। यह 18 घंटों के लिए बंद रहेंगी। इस दौरान डिजिटल बैंकिंग सुविधाओं को और बेहतर करने के लिए बैंक मेंटनेंस का काम करेगा। बैंक का कहना है कि इससे ग्राहकों को होने वाली असुविधा के लिए उसे खेद है।

बैंक ने किया सिस्टम को अपग्रेड

प्रतिबंध लगाने के बाद से एचडीएफसी बैंक लगातार आरबीआई के संपर्क में रहा और निर्देशों के अनुसार उसने अपने सिस्टम को भी अपग्रेड किया है। हाल ही में, बैंक के उपभोक्ता वित्त, डिजिटल बैंकिंग और सूचना प्रौद्योगिकी के प्रमुख पराग राव ने कहा था कि हमने छह महीनों का उपयोग कार्ड व्यवसाय के बारे में आत्मनिरीक्षण और नवाचार करने में किया है, जहां हमारे 15 करोड़ से ज्यादा ग्राहक हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top