IPS नवनीत सिकेरा ने शेयर की देसी जुगाड़ की गज़ब तस्वीर

जुगाड़ कमाल की कला है जिसमें भारतीय उस्ताद हैं! जी हां, मसला कोई भी हो… भारतीय हल निकाल ही लेते हैं। अब इन चचा को ही देख लीजिए, जिन्होंने ट्रेन की भीड़ में भी बैठे-बैठे सोने का मस्त जुगाड़ निकाल लिया। यह तस्वीर उत्तर प्रदेश के एडीजी ने ट्विटर पर शेयर की, जिसके बाद मामला इंटरनेट पर वायरल हो गया। सोशल मीडिया की पब्लिक चचा के जुगाड़ की फैन हो गई है। लेकिन कुछ लोगों ने यह भी कहा है कि अगर फंदा सिर से गर्दन में आ गया ना, तो चचा ठीक से ही सो जाएंगे!

अद्भुत जुगाड़ की यह धांसू तस्वीर ट्विटर यूजर @navsekera ने बुधवार को शेयर की। उन्होंने ‘अतुल्य भारत’ हैशटैग के साथ मजाकिया लहजे में लिखा- इस जुगाड़ के लिए मेरे पास शब्द नहीं है। खबर लिखे जान तक उनके ट्वीट को 37 हजार से ज्यादा लाइक्स और 2 हजार से अधिक रीट्वीट्स मिल चुके हैं। साथ ही, सैकड़ों यूजर्स ने इस पर अपनी मन की बात भी लिखी है। कुछ लोग तो बंदे को इस हैरतअंगेज जुगाड़ के लिए दंडवत प्रणाम भी करने को तैयार हैं!

इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि कुछ यात्री भारतीय रेल में सफर कर रहे हैं। लेकिन उनमें से एक शख्स बड़े ही अलहदा अंदाज में सोता दिख रहा है। दरअसल, बंदे ने देसी जुगाड़ से अपने सिर को नीचे गिरने से रोका हुआ है। मतलब, वो होता है ना कि जब हम बैठे-बैठे सोने लगते हैं तो हमारी गर्दन एक तरफ गिरने लगती है। इसके कारण कभी-कभार जोर का झटका लगता है और आदमी नींद से जाग जाता है। अब भीड़ में किसी का सहारा भी तो नहीं ले सकते। ऐसे में इस बंदे ने एक गमछे की मदद से ऐसा कारनामा किया कि इंटरनेट की पब्लिक उसके जुगाड़ की दीवानी हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top