कालसी पुलिस : स्टूडेंट्स को नशा मुक्ति का पाठ पढ़ाते दिखे पुलिस अफसर अशोक राठौर 

विशेष रिपोर्ट – आशीष तिवारी
उत्तराखंड मित्र पुलिस और डीजीपी उत्तराखंड की टॉप लिस्ट में शामिल है नशा मुक्त देवभूमि को युवाओं के लिए सुरक्षित बनाना। इसी दिशा में प्रदेश के ऐसे पुलिस अधिकारी जो बेहतरीन वक्ता और युवाओं के बीच एक मोटिवेटर की भूमिका में जुड़ने की इमोशनल खूबी रखते हैं उन पर विशेष ज़िम्मेदारी दी गयी है।
अवैध नशा / ड्रग्स खरीदने व बेचने वालों के विरुद्ध राज्य के सभी जिलों में अभियान लगातार आगे भी बढ़ रहा है। इस मित्र पुलिस के मानवीय लक्ष्य को पाने के लिए जिन पुलिस अफसरों की भूमिका अक्सर समाज के लिए रौशनी का काम करती है उसमें शामिल हैं
तेज़ तर्रार और जनसहभागिता को कुशलपूरक सफल बनाने में माहिर और वर्तमान में कालसी के थानाध्यक्ष अशोक राठौड़ उत्तराखंड के महानिदेशक पुलिस अशोक कुमार के नेतृत्व में लम्बे समय से नशा मुक्त उत्तराखंड के लिए पुरे प्रदेश में व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। इसी दिशा एसटीएफ हो या साइबर पुलिस या प्रदेश के  थाने अपनी अहम भूमिका निभाते दिख रहे हैं ..  दरअसल आम नागरिकों के साथ साथ पुलिस अधिकारीयों को भी मालूम है कि नशे का सबसे ज्यादा दुष्परिणाम स्कूली छात्रों मे नज़र आता है।
देहरादून हो या पहाड़ का कोई भी जिला  , यहाँ रहने वाला युवा अपनी छोटी सी भूल से इस दलदल मे सलिप्त होकर नशे के लत में भविष्य खराब कर रहे हैं। आज नशा मुक्त प्रदेश की संकल्पना को आगे बढ़ाते हुए एक बेहतरीन वक्ता की भूमिका में आज थानाध्यक्ष कालसी अशोक राठौड़ ने स्कूली बच्चों को नसीहत देते हुए एक अध्यापक की भूमिका निभाई। सुनिए खाकी में एक प्रेरक बने अशोक राठौर की ये मोटिवेशनल स्पीच  

आज राजकीय इंटर कॉलेज पुराना कालसी मे एक ख़ास आयोजन इसी लक्ष के लिए आयोजित किया गया था। जिसका मकसद स्टूडेंट्स को ड्रग्स और नशे के दुष्परिणाम से रूबरू करना था।

अपनी स्पीच में पुलिस अफसर अशोक राठौर ने कहा कि नशा एक ऐसा रोग है जिसका हमारे समाज पर गहरा प्रभाव पड़ता हैं, यदि युवा ही नशे का आदि हो जायेगा तो राष्ट्र भी कमजोर होगा, तो ऐसे कृत्य से छात्रों को बचाने के लिए अपने अपने थाना क्षेत्र मे स्कूल, कॉलेज व अन्य संस्थानों मे जागरूकता अभियान चलाकर शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्रों को नशे के दुष्परिणामो से भली भांति अवगत कराकर उन्हे जागरूक किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि नशा/ ड्रग्स का सेवन आपको अंदर से खोखला बना सकता है। यह न केवल आपको शारीरिक रूप से बीमार बनाता है , बल्कि मानसिक स्वास्थ्य को भी नुकसान पहुंचाता हैं , नशीली दवाओं के सेवन से आपका ब्रेन सही से काम करना बंद कर देता है।
 इस प्रकार थाना कालसी पुलिस थानाध्यक्ष कालसी अशोक राठौड़ के इस प्रयास की क्षेत्र की जनता, स्कूली छात्र/छात्राओं व अध्यापकों ने सराहना की और कहा कि  यदि हम सब मिलकर ऐसे ही आगे बढे तो हमारा यह सामूहिक प्रयास उत्तराखंड से इस मुसीबत को भागने में ज़रूर कामयाब होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top