मसूरी में सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल को रोकने को लेकर नगर पालिका प्रशासन द्वारा कार्रवाई शुरू कर दी गई है। शुक्रवार को मसूरी नगर पालिका प्रशासन द्वारा अधिशासी अधिकारी यूडी तिवारी और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अब्बास सिंह के नेतृत्व में मसूरी में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसके तहत दुकानों में इस्तेमाल होने वाली सिंगल यूज प्लास्टिक को जब्त किया गया वहीं दुकानदारों से जुर्माना भी वसूल किया गया।
अधिशासी अधिकारी यूडी तिवारी ने बताया कि लगातार पालिका प्रशासन द्वारा लोगों को पर्यावरण और सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने को लेकर विभिन्न माध्यमों से जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। परंतु उसके बाद भी देखा जा रहा है कि कई दुकानदार सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में पालिका प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है
और अगर चालान होने के बाद भी दुकानदार द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल करते हुए पाए गए तो उनके खिलाफ मुंसिपल एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक पर्यावरण के लिए हानिकारक है जिससे पर्यावरण के साथ जंगली जानवरों और इंसानों को भी भारी नुकसान हो रहा है ऐसे में हम सबकी ज़िम्मेदारी है कि सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग ना करें।