Flash Story
E PAPER OF 11 FEBRUARY 2025
E PAPER OF 10 FEBRUARY 2025
देहरादून : पद संभालते ही एक्शन में आये मेयर सौरभ थपलियाल, गांधी पार्क का किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ‘मेरी योजना’ पुस्तिकाएं भेंट, सचिव दीपक कुमार की अहम भूमिका
मुख्य अतिथि संदीप सिंघल की उपस्थिति में विद्युत पेंशनर्स परिषद उत्तरांचल का नवां महाधिवेशन संपन्न
सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारी की पत्नी के चरित्र हनन करने की साजिश बेनक़ाब होने के करीब,साजिशकर्ताओं को खोजने में जुटी है पुलिस,मुक़दमा दर्ज 
डिजिटल मीडिया की दुनिया में सबसे बड़ा बदलाव,विज्ञापन जगत का बना बादशाह
दिल्ली विधानसभा चुनाव में क्षेत्रीय विकास पार्टी के समर्थन से भाजपा के कई प्रत्याशी विजयी,राजबीर सिंह कद हुआ मजबूत 
E-PAPER OF 08 FEBRUARY 2025

जाने क्या कारण है भारतीय सेना की गाड़ियों के नंबर प्लेट के आगे लगे तीर के निशान का

न्यूज़ वायरस के लिए संजय कुमार की रिपोर्ट

यु तो भारत देश में बहुत सी गाड़ियां चलती है और आपने अवश्य देखा ही होगा अलग-अलग गाड़ियों में अलग-अलग रंग की नंबर प्लेट लगी होती है. किन्हीं गाड़ियों के नंबर प्लेट सफेद रंग के, पीले रंग के, लाल रंग के, नीली रंग के, काली रंग के, और किन्हीं गाड़ियों के हरा रंग के भी नंबर प्लेट होते है। तो फिर भारतीय सेना की गाड़ियों के नंबर प्लेट के आगे तीर का निशान क्यों होता है? न्यूज़ वायरस टीम आपके इन्हीं सवालों का जवाब इस खबर में दे रहा है।आज हम आपको भारतीय सेना की गाड़ियों से जुड़ी खास बात बताने जा रहे हैं. आपको शायद पता न हो कि देश में गाड़ियों के लिए बने कानून सेना की गाड़ियों पर लागू नहीं होते. सेना की गाड़ियों के लिए रक्षा मंत्रालय ने अलग कानून बनाए हैं. साथ ही इन गाड़ियों का पूरा ब्यौरा भी रक्षा मंत्रालय के पास ही होता है. आपने कभी न कभी नोटिस तो जरूर किया होगा या देखा होगा कि भारतीय सेना की गाड़ियों के नंबर प्लेट पर आगे एक तीर का निशान बना हुआ होता है. उसके बाद बाकी के नंबर लिखे होते हैं. न्यूज़ वायरस की टीम आपको भारतीय सेना की गाड़ियों के नंबर प्लेट पर नंबर किस सिस्टम से लिखा होता है वो बताने जा रही है।

नंबर प्लेट पर सबसे पहले तीर का निशान होता है, यह तीर ऊपर की तरफ बना होता है. आपको बता दे तीर के निशान को ब्रॉड ऐरो (BroadArrow) कहा जाता है. इस तीर का दूसरा कारण ये भी है, की इस तीर से ये दर्शाया जाता है की ये एक सरकारी संपत्ति है। और इस नंबर प्लेट का सबसे मुख्य कारण ये है, की यदि किसी दुर्घटना में गाड़ी पलट जाए तो इसका नंबर आसानी से पढ़ा जा सके. ब्रिटिश कॉमनवेल्थ में आज भी नंबर प्लेट्स पर इस तीर के निशान का प्रयोग किया जाता है.  इसके बाद सेना को जिस साल में वह गाड़ी मिली उस साल के आखिरी दो अंक लिखे होते हैं. इसके बाद बेस का कोड लिखा होता है और फिर गाड़ी नंबर लिखा  होता है और आखिरी में वाहन की श्रेणी।

आशा करते हे आपको यह जानकारी अच्छी और उपयोगी लगी हो। ऐसे और दिलचस्प खबर के लिए हमारे न्यूज़ पोर्टल “newsvirusnetwork.com ” से जुड़े और हमरे यूट्यूब चैनल “TV News Virus” को सब्सक्राइब करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top