केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से सांसद इमरान मसूद ने की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

अम्बाला रोड पर फ्लाईओवर और दिल्ली देहरादून हाईवे पर चढ़ने के लिए पॉइंट बनाने की मांग की…                 

सहारनपुर : सांसद इमरान मसूद ने सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से उनके कार्यालय में मुलाकात की। सांसद ने सहारनपुर में अम्बाला रोड पीएनटी सेंटर से देहरादून रोड रिमाउंट डिपो गेट तक फ्लाईओवर बनाने की मांग के साथ ही दिल्ली देहरादून हाइवे पर ज़िले से कोई कनेक्टिविटी पॉइंट बनाने की मांग की है।

गौरतलब हो कि इमरान मसूद का शहर भर को क्रॉस करके फ्लाईओवर बनवाने का मुख्य चुनावी मुद्दा रहा है। इमरान मसूद ने नितिन गडकरी को बताया कि इस फ्लाईओवर के बनने से शहर के अंदर भीड़ खत्म हो जाएगी और जनता को आसानी होगी। 
वहीं दिल्ली देहरादून हाईवे पर ज़िले से एक कनेक्टिविटी बनाये जाने की ज़रूरत बताई जिससे राहगीरों व शहर वासियों को हाईवे पर चढ़ने में आसानी हो और इस पर सफ़र करना आसान होगा। मंत्री नितिन गडकरी ने दोनो मांगो को पूरा करने का आश्वासन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top