तिरुवनंतपुरम में महिला विधायकों के राष्ट्रीय सम्मेलन में स्पीकर ऋतु खंडूड़ी हुई शामिल
तिरुवनंतपुरम में आयोजित हुए महिला विधायकों के दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने भी हिस्सा लिया … सत्र के दौरान वक्ता के रूप मे विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी ने महिलाओं की मौजूदा दशा और भविष्य की संभावनाओं पर अपने विचारों को सबके सामने रखा…
उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में लैंगिक समानता और महिलाओं के अधिकारों को सुनिश्चित करने के क्षेत्र में जबरदस्त प्रगति करते हुए कई मील के पत्थर पार किए हैं… इसके बावजूद भी महिलाओं के लिए वास्तव में स्वतंत्र समान स्थिति के सपनों को पूरी तरह से साकार करने के लिए अभी भी बहुत सारी चुनौतियां हैं… उन्होंने कहा इस दिशा में सबको एकजुट होकर राष्ट्र के निर्माण में महिलाओं को और अधिक सशक्त बनाने की आवश्यकता है…