राहुल गांधी हैं भगवान राम और सुपर ह्यूमन – सलमान खुर्शीद

आजकल जहाँ देखिये लोग एक ही चर्चा कर रहे हैं , कभी हाशिये पर रही कांग्रेस और उसके युवराज आजकल सुर्ख़ियों में हैं। इसी बीच राहुल गाँधी का अलग अलग अवतार , वीडियो , तस्वीरें और बयान मीडिया में खूब दिखाए जा रहे हैं। इसी बीच  कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा, उत्तर प्रदेश के कोऑर्डिनेटर सलमान खुर्शीद ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो यात्रा लोगों के दिलों को जोड़ने का काम कर रही है. उन्होंने कहा राहुल गांधी सुपर ह्यूमन हैं. जब इस वक्त में कड़ाके की ठंड में लोग ठिठुर रहे हैं और जैकेट पहन रहे हैं, तभी राहुल गांधी टी-शर्ट (अपनी भारत जोड़ो यात्रा के लिए) में बाहर जा रहे हैं. वह एक योगी की तरह हैं जो अपनी ‘तपस्या’ ध्यान से कर रहे हैं

भगवान राम की ‘खड़ाउ’ बहुत दूर तक जाती है. कभी-कभी जब राम जी नहीं पहुंच पाते तो भरत खड़ाऊ लेकर जगह-जगह जाते हैं. ऐसे ही हमने यूपी में खड़ाऊ चलाया है. अब खड़ाऊ यूपी पहुंच गया है, राम जी (राहुल गांधी) भी आएंगे.उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भारत जोड़ो यात्रा देश में लोगों को जोड़ने का काम कर ही है. वहीं भाजपा वाले इस यात्रा से बौखला गए है और कोविड का हवाला देकर रोकने चाहते है. उन्होंने कहा जब तक कोविड का सही प्रमाण नहीं मिलेगा।यात्रा को नहीं रोका जाएगा. यह यात्रा तीन जनवरी से उत्तर प्रदेश में भी शुरू की जाएगी. सलमान खुर्शीद ने कहा कि हम ऊपर वाले से प्रार्थना करते हैं कि कभी कोरोना जैसी महामारी भारत में ना आए. उन्होंने कहा कि अभी किसी भी वैज्ञानिक ने नहीं कहा है कोरोना का डर और उससे सतर्क रहने के लिए नहीं कहा है.पूर्व केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, “यूपी में तीन जनवरी को भारत जोड़ो यात्रा प्रवेश कर रही है. इस यात्रा में शामिल होने के लिए अखिलेश यादव और मायावती को भी निमंत्रण भेजा जाएगा. हम उन सभी दलों को निमंत्रण भेजेंगे जिनकी विचार धारा हम से मिलती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top