आज 12 अक्टूबर 2021 को दून एकता शक्ति ट्रस्ट के ट्रस्टी सेम छेत्री द्वारा न्यूट्री हेल्थ क्लिनिक का उद्घाटन किया गया। जिसकी संचालिका डाइटीशीयन तनु रहेंगी। यह क्लीनिक ऑफिस नंबर 2 शिवा कंपलेक्स नियर सेक्रेटेरिएट राजपुर रोड में है।
उद्घाटन समारोह में ट्रस्ट की सदस्य सीता छेत्री, वाइस प्रेसिडेंट बीना छेत्री के निर्देशन के अंतर्गत होस्ट रही ।
हेल्थ क्लीनिक का विजन है कि यह हेल्थ क्लिनिक सभी असहाय व्यक्तियों की सहायता करेंगे।व पूरी निष्ठा और लगन से अपना कार्य पूर्ण करेंगे। ट्रस्ट के मेम्बर नीतू अधिकरि व गीता थापा ने भी समारोह का उत्साह बढ़ाया।