सीएम धामी के निर्देश पर डीजीपी अशोक कुमार ने गठित की हेल्थ कमेटी

उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने बताया है कि पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के कल्याणार्थ मुख्यमंत्री धामी द्वारा पुलिस कर्मियों को स्वास्थ्य की महत्ता समझाने और उनकी फिटनेस को बढ़ावा देने के निर्देश दिए गए थे। अब इसी कड़ी में अपर पुलिस महानिदेशक, पीएसी की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की गयी है, जिसमें पुलिस महानिरीक्षक, कार्मिक, पुलिस उप महानिरीक्षक, यातायात, पुलिस उप महानिरीक्षक, पी/एम, पुलिस उप महानिरीक्षक, अभिसूचना सदस्य हैं। ये कमेटी अन्य राज्यों के पुलिस बल व अर्द्धसैनिक बलों में स्वास्थ्य व फिटनेस के सम्बन्ध में बनाये गये नियमों व एसओपी का भी अध्ययन कर एक प्रभावी नीति प्रोपोज करेगी।

डीजीपी अशोक कुमार कहते हैं कि अकसर देखने में आता है कि पुलिसकर्मी तनावपूर्ण, व्यस्त एवं अव्यवस्थित जीवनशैली के कारण अपने स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान नहीं दे पाते, जिससे वे असमय तनाव व बीमारियों से ग्रस्त हो जाते हैं। इसका प्रभाव उनकी पर्सनल व प्रोफेशनल लाइफ पर पड़ता है। इस विषय की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों से न केवल पुलिस कर्मियों को फायदा होगा बल्कि उनकी कार्यक्षमता में भी बढ़ोतरी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top