न्यूज़ वायरस के लिए संजय कुमार की रिपोर्ट
हाल ही में ऑनलाइन बिल भुगतान करते वक्त पेटीएम, मोबिक्विक या फोनपे जैसे ऑनलाइन पेमेंट ऐप में कनविनिएंस फी देना पड़ रहा है। अगर आप अपना फोन रिचार्ज कराते हैं, बिजली का बिल पे करते हैं या पीएनजी आदि के बिल का भुगतान करते हैं. तो ये खबर आपके लिए है और इस बार बिल भुगतान के समय आपको ध्यान देने की जरूरत है.दरअसल, देहरादून के रहने वाले कृष्णा प्रसाद ने बताया की पहले उन्होंने 299 रुपये का फोन रिचार्ज पेटीएम के जरिये किया तो उन्हें 2 रुपये सुविधा शुल्क के देने पड़े, उस समय उन्होने इस्पे ज्यादा ध्यान नहीं दिया। ध्यान तो उन्होने तब किया जब बिजली के बिल का भुगतान करते वक़्त पेटीएम के जरिए 30 रुपये का सुविधा शुल्क (Convenience Fees) के न नाम से देना पड़ रहा था। आम बात है 2 रुपये छोटी रकम होती है इसलिए उसे अंदेखा भी किया जा सकता है पर 30 रुपये नहीं. क्या है सुविधा शुल्क ? इन सालो में पहले तो नहीं लिया जाता था अब एक दम से कैसे आ गया ये सुविधा शुल्क ? दरअसल पॉपुलर पेमेंट ऐप Paytm ने पिछले दिनों मोबाइल रिचार्ज कराने वालों से सरचार्ज लेना शुरू कर दिया है। ऑनलाइन पेमेंट ऐप की तरफ से लिया जाने वाला सुविधा शुल्क किस हिसाब से लिया जाता है, इसका कोई सटीक पैमाना नहीं है. मोबाइल रिचार्ज कराने पर यह 1 से 6 रुपये के बीच यह चार्ज करता है. चार्ज तब भी लिया जाता है जब आप रिचार्ज पेटीएम प्लेटफॉर्म के जरिए क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से करते हैं. इसी तरह अन्य बिल भुगतान करने पर भी पेटीएम, मोबिक्विक और फोन पे की तरफ से सरचार्ज के नाम पर सुविधा शुल्क लिया जा रहा है. कुछ मामलों में इसे ‘प्लेटफार्म फी’ के रूप में भी दिखाया जा रहा है.कैसे बचा जा सकता है, सुविधा शुल्क से हम आपको बताने जा रहे है। सुविधा शुल्क (Convenience Fees) ने बिल भुगतान या मोबाइल रिचार्ज को महंगा कर दिया है. यदि आप कनविनिएंस फी नहीं देना चाहते तो आप दूसरे ऑप्शन यूपीआई से पेमेंट कर सकते हो इसमें किसी तरह की कनविनिएंस फी नहीं ली जाती है इससे बिल पेमेंट या मोबाइल रिचार्ज आदि करा सकते हैं. इसके अलावा, आप संबंधित विभाग को चेक से पेमेंट कर सकते हैं. यह भी आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है. इसी तरह नेट बैकिंग के माध्यम से बिल पे करना भी बेहतर रहेगा.