उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने पॉलिटिकल कैरियर की सबसे बड़ी रैली को सम्बोधित करेंगे। दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी होने का दावा करने वाली बीजेपी लखनऊ में होने वाली पीएम मोदी की मेगा रैली के लिए 10 लाख लोगों की भीड़ जुटाने का प्लान बना रही है….
ये रैली उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले होगी….. भाजपा सूत्रों का कहना है कि 9, 10 या 11 जनवरी को पीएम मोदी लखनऊ में रैली कर सकते हैं … दावा किया जा रहा है कि ये रैली पीएम मोदी की अबतक की सबसे बड़ी रैली होगी…..
यूपी बीजेपी की 19 दिसंबर से शुरू हो रही है 6 क्षेत्रों में यात्राओं का समापन इसी दिन राजधानी लखनऊ में होगा…. इस रैली को बीजेपी लखनऊ के डिफेंस एक्सपो मैदान में कराने की तैयारी कर रही है.