Flash Story
DBS:फेस्ट में दून कालेजों के छात्रों का संगम,समापन सत्र में पहुंचे मंत्री सुबोध उनियाल
देहरादून :  मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल लिवर रोगों  को दूर करने में सबसे आगे 
जेल में बंद कैदियों से मिलने के लिए क्या हैं नियम
क्या आप जानते हैं किसने की थी अमरनाथ गुफा की खोज ?
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने भारतीय वन सेवा के 2022 बैच के प्रशिक्षु अधिकारियों को दी बधाई
आग में फंसे लोगों के लिये देवदूत बनी दून पुलिस
आगर आपको चाहिए बाइक और स्कूटर पर AC जैसी हवा तो पड़ ले यह खबर
रुद्रपुर : पार्ट टाइम जॉब के नाम पर युवती से एक लाख से ज्यादा की ठगी
देहरादून : दिपेश सिंह कैड़ा ने UPSC के लिए छोड़ दी थी नौकरी, तीसरे प्रयास में पूरा हुआ सपना

अग्निवीरो के लिए सैनिकपुत्र मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का विकल्प रहित संकल्प

मो.सलीम सैफी,समूह संपादक

न्यूज़ वायरस नेटवर्क

सराहनीय है मोदी जी की अग्निपथ योजना,ये योजना एक प्रधानमंत्री की योजना नही बल्कि एक अभिभावक की योजना है जो अपने 17 से 25 साल के बच्चो का भविष्य उज्वल करना चाहता है,अनुशासित करना चाहता है,राष्ट्रप्रेम उत्पन्न करना चाहता है,अग्निपथ योजना के गर्भ से पैदा होने वाले अग्निवीरों को सम्मान और सेवा देने के मामले में सबसे पहले सबसे युवा मुख्यमंत्री और सैनिकपुत्र पुष्कर सिंह धामी ने विकल्प रहित संकल्प लिया है जिसके लिए धामी बधाई के पात्र है,उन्होंने संकल्प लिया है कि जो भी युवा अग्निपथ योजना के तहत राष्ट्रसेवा करने के उपरांत देवभूमि आयेगा तो उसे गर्व होगा कि उसने सैनिक राज्य उत्तराखंड का मान बढ़ाया है तो धाकड़ धामी ने भी दिल खोलकर उनका स्वागत किया,अपने संकल्प के पक्के पुष्कर सिंह धामी ने एलान किया है कि अग्निवीरो को राज्य पुलिस,आपदा प्रबंधन,उपनल सहित उन सभी सेवाओं में नियमित सेवा दी जाएगी जिनमें रोज़गार की संभावनाएं है या विकल्प होंगे,उत्तराखंड राज्य गढ़वाल और कुमाऊं रेजीमेंट के रूप में देशसेवा में अग्रणी है,यहां का युवा बलिदान देने में अव्वल है,शहादत देना वीरों का मजबूत विचार है,यही वजह है कि यहां का नौजवान अपने सैनिकपुत्र मुख्यमंत्री की घोषणाओं से बहुत खुश हुआ है ,उनके विकल्प रहित संकल्प के लिए उन्हें नमन कर रहा है, यहां का युवा बहुत खुश है कि अब सेना में समानता के अधिकार को स्थापित कर दिया गया है,पहले सिर्फ़ अधिकारी कैडर में ही 5 सालों की शॉर्ट टर्म सेवा योजना थी मगर मोदी सरकार ने 4 सालों के लिए शॉर्ट टर्म सेवा के रूप में सेना में जवानों के लिए भी राष्ट्र सेवा के दरवाज़े खोल दिए है,अब अधिकारियों के समान ही जवानों को भी इसका लाभ मिलेगा,इजराइल और यूएसए जैसे ताकतवर मुल्क भी शॉर्ट टर्म सैनिक सेवा नियमावली को अपनाते है तभी तो वहा का हर नागरिक राष्ट्रसेवा के लिए सैनिक के रूप में अभिभूत रहता है,राष्ट्रसेवा के एक पवित्र संकल्प के विरुद्ध देश के युवाओं को बरगलना,भ्रमित करना सिर्फ राष्ट्र विरोधी ताकतों का ही कारनामा हो सकता है ,राष्ट्रप्रेम तो सिर्फ़ स्वाभिमानी युवाओं के दिल की धड़कन हो सकता है और उत्तराखण्ड अपनी आन, बान और शान के अलावा स्वाभिमान का प्रतीक है,अग्निपथ योजना को उत्तराखंड के युवाओं ने सराहा है,धन्यवाद कहा है प्रधानमंत्री मोदी को और अग्निवीरो के लिए सैनिकपुत्र मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के विकल्प रहित संकल्प को सराहा है।

अग्निपथ योजना,भारत सरकार की एक ऐतिहासिक और स्वर्णिम योजना है,मेरा मानना है कि इससे युवाओं में न केवल राष्ट्रधर्म की भावना ज्यादा मज़बूत होगी बल्कि देश की ज़्यादा से ज़्यादा युवा आबादी शस्त्र शास्त्र में परिपक्व भी हो जाएगी अर्थात देश का युवा अपने जीवन के 4 साल पूर्ण रूप से देश को समर्पित करने के बाद जीवनभर उस अनुशासन का अनुसरण करेगा, जो अनुशासन वो ट्रेनिग और सेवा के दौरान सीखेगा, उससे वो युवा हमेशा स्वस्थ और निरोग तो रहेगा ही बल्कि श्रम करना सीखेगा,राष्ट्रवाद का अनुसरण करेगा,हमेशा अनुशासित रहेगा,गलत संगत से बचेगा ।17 वर्ष से 21 वर्ष के बीच की उम्र वो उम्र होती है जिसमें अनुशासन सीखना सबसे ज्यादा जरूरी होता है या यूं कहे इसी उम्र में युवाओं को गलत संगत से बचाना हर अभिभावक का धर्म है,भारत सरकार का ये क़दम एक अभिभावक वाला क़दम है,एक सराहनीय क़दम है,इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वो भी कम है,कुछ असामाजिक तत्व अग्निपथ योजना के संबंध दुष्प्रचार करके युवाओं को बरगलाने का गलत कृत्य कर रहे है जो निंदनीय है,अग्निपथ योजना भारत सरकार की एक सार्थक पहल है,ये देश की ऐसी पहली योजना है जो रोजगार के साथ साथ अनुशासन और राष्ट्रवाद का एक अतुलनीय प्रयास है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top