दुबई जायँगे महाराज और करेंगे देवभूमि की ब्रांडिंग … जी हाँ सबसे अनुभवी और विदेशी कल्चर को करीब से समझने वाले सबसे कद्दावर मंत्री को मिला है प्रदेश सरकार के पहले विदेश दौरे में उत्तराखंड पर्यटन और व्यवसाय को भारत के बाहर पर्यटकों के बीच बढ़ावा देने का ज़िम्मा … आपको बता दें कि उत्तराखंड के पर्यटन को विश्व स्तर पर उतारने के लिए उत्तराखंड में लगातार दूसरी बार बनी धामी सरकार का पहला डेलिगेशन विदेश यात्रा पर जा रहा है… 9 मई से 12 मई तक दुबई में होने जा रहे रैबियंट ट्रैवल मार्ट में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की अगुवाई में पर्यटन निदेशक विवेक चौहानऔर नैनीताल के जिला पर्यटन अधिकारी बिजेंद्र पांडे इस अंतरराष्ट्रीय ट्रैवल मार्ट में शामिल होंगे.
उत्तराखंड पर्यटन विभाग से जुड़े बड़े अधिकारी बताते हैं कि पर्यटन विभाग का डेलिगेशन पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के अध्यक्षता में दुबई में होने जा रहे अंतरराष्ट्रीय ट्रैवल मार्ट में शामिल होगा… उन्होंने बताया कि दुबई में हो रहे इस अंतरराष्ट्रीय स्तर के ट्रैवल मार्ट में कई देश अपने-अपने प्रोडक्ट को अंतरराष्ट्रीय मार्केट में लोगों के सामने रखेंगे… इस मार्ट में उत्तराखंड की ओर से दो प्रोडक्ट को प्रजेंट किया जाएगा… उत्तराखंड के एडवेंचर टूरिज्म और वैलनेस सेक्टर को विशेष तौर से इस अंतराष्ट्रीय मार्ट में पेश किया जाएगा.
पर्यटनमुख्यालय की माने तो दुबई में होने जा रहे इस अंतरराष्ट्रीय ट्रैवल मार्ट के जरिए उत्तराखंड के एडवेंचर में खासतौर से ट्रेकिंग और माउंटेनिंग को अंतरराष्ट्रीय मार्केट मिलेगा… साथ ही वेलनेस और योगा के जरिए अंतरराष्ट्रीय टूरिस्ट उत्तराखंड की ओर आकर्षित होंगे… इसी को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड पर्यटन विभाग द्वारा ट्रैवल मार्ट के लिए अपनी रणनीति तैयार की है… अब देखना होगा कि धामी सरकार और पर्यटन मंत्री अपने इस पहले बड़े विदेशी दौरे से प्रदेश हित में कितना मुनाफा लेकर लौटेंगे ?