करोड़पति बनाने वाले झांसेबाजों पर चला एसएसपी श्वेता चौबे का हंटर

साइबर ठगी के शिकार के खाते में वापस पहुंचे  ₹1,52,000

वर्तमान समय में साइबर ठगों द्वारा आमजनों को फोन कॉल कर (मोबाइल फोन में ड्रीम-11, My 11 Circle एवं तीन पत्ती ऑनलाइन गेम्स में जिताने के नाम पर, बिजली कनेक्शन काटने, टिकट बुकिंग कैंसिल कराने, होटल बुकिंग आदि के नाम पर), ई-मेल, लिंक भेजकर एवं सोशल साइट्स (फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम आदि) पर भिन्न-भिन्न प्रकार के लुभावने ऑफरों के लालच दिया जा रहा है, जिनमें से कई व्यक्ति लालच में आकर साइबर ठगी का शिकार हो रहे हैं। इसी प्रकार के आठ मामलों की शिकायतें जनपद की साइबर सेल कोटद्वार प्राप्त हुयी।

𝘾𝙖𝙨𝙚 1-

आवेदक नितिन रावत, निवासी-ढंदाल गांव, पौडी, जनपद पौड़ी गढ़वाल द्वारा एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया, जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके साथ ड्रीम-11 का एजेन्ट बनकर टीम को नम्बर 1 पर लाकर करोड़पति बनाने का झांसा देकर ₹59,000/- की धनराशि ऑनलाइन ठगी की गयी है।

𝘾𝙖𝙨𝙚 2-

आवेदक संजय रावत, निवासी-कण्डेटी, पोस्ट सिकुखाल, पौडी, जनपद पौड़ी गढ़वाल द्वारा एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा रेल टिकट बुकिंग कैंसिल का पैसा वापस कराने का झांसा देकर आवेदक से ₹44,991/-की धनराशि ऑनलाइन ठगी की गयी है। 𝘾𝙖𝙨𝙚 3-
आवेदक नमन जदली निवासी देवीरोड़, कोटद्वार, जनपद पौडी गढवाल द्वारा एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया, जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कैश बैक का झांसा देकर ₹16788/- की धनराशि ऑनलाइन ठगी की गयी है।

𝘾𝙖𝙨𝙚 4-
आवेदक विरेन्द्र रावत निवासी भारत नगर, कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल द्वारा एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया, जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा जॉब देने के नाम पर ₹6100/- की धनराशि की ऑनलाइन ठगी की गयी है।

𝘾𝙖𝙨𝙚 5-
वेदक शिवम राजपूत निवासी सिडकुल सिगड्डी, कोटद्वार, जनपद पौडी गढवाल द्वारा एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया, जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आवेदक के साथ ₹15,000/- की धनराशि ऑनलाइन ठगी की गयी है।

𝘾𝙖𝙨𝙚 6-
आवेदिका मीनाक्षी थपलियाल, निवासी-पौडी, जनपद पौडी गढवाल द्वारा एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया, जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया था कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आवेदिका के साथ  ₹6000/-की ऑनलाइन ठगी की गयी है।

𝘾𝙖𝙨𝙚 7-
आवेदक गौरव कुमार निवासी मोटाढक, कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल द्वारा एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया, जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया था कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा आवेदक के साथ ₹4,100/-की धनराशि ऑनलाइन ठगी की गयी है।

𝘾𝙖𝙨𝙚 8-
आवेदिका तुषा भट्ट, निवासी-भट्ट इलैक्ट्रानिक्स, पटेल मार्ग कोटद्वार, जनपद पौड़ी द्वारा एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया, जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आवेदिका के साथ ₹57,324/- की धनराशि ऑनलाइन ठगी की गयी है।

इस तरह के अपराधों पर गंभीरता से कार्यवाही करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे ने जनपद की साइबर सेल को शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए ।

जिसके क्रम में शिकायतकर्ता नितिन रावत के ₹59,000/-, संजय रावत के ₹19,996/,नमन जदली के ₹12,435/-, विरेन्द्र रावत के ₹61,00/-, शिवम राजपूत के ₹15,000/, मिनाक्षी थपलियाल ₹6,000/-, गौरव कुमार के ₹41,00/-, एवं तुषा भट्ट के साथ हुयी ₹29,990/- की ऑनलाइन ठगी के सम्बन्ध में जनपद की साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये नियमानुसार सम्बन्धित पैमेन्ट गेटवे /बैंक नोडल से पत्राचार कर उपरोक्त व्यक्तियों की धनराशि को उनके खातों में वापस करायी गयी। जो कि आवेदकों के खातों में प्राप्त हो चुकी है। जिसके सम्बन्ध में आवेदकों द्वारा पौड़ी पुलिस का धन्यवाद किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top