ओमिक्रॉन XE वेरिएंट के ये हैं लक्षण कोरोना की चौथी लहर से रहें सावधान  

देश के कुछ राज्यों में एकबारगी कोविड संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में स्वास्थ्य महकमा एक बार फिर से अलर्ट पर आ गया है। गुजरात, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद इसे कोरोना की चौथी लहर आने के संकेत के रूप में देखा जा रहा है। इधर डॉक्टरों को Omicron BA.2 के बाद XE वेरिएंट के मरीज मिलने के बाद सतर्क कर दिया गया है। केंद्र ने ऐसे राज्यों को एहतियाती कदम उठाने कहा है। गुजरात और मुंबई में XE वेरिएंट के मरीज मिलने के बाद राज्यों को एडवाइजरी जारी की गई है।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की मानें तो कोरोना की चौथी लहर के लिए भारत तैयार है। बड़ी आबादी करीब 190 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन दिए जाने के बाद हालात थोड़े आश्‍वस्‍त से दिख रहे हैं। कोरोना की चौथी लहर में COVID 4th wave symptoms संक्रमण का दायरा बढ़ गया है। दुनिया के कई देशों में ओमिक्रॉन का BA.2 वैरिएंट कहर मचा रहा है। जबकि XE वैरिएंट इससे भी अधिक खतरनाक माना जा रहा है। यह 10 गुना तक अधिक संक्रामक है और बहुत तेजी से फैलता है।XE वैरिएंट के बहुत से लोग हल्के या बिना किसी लक्षण के पीड़ित होते हैं।कई मामलों में संक्रमित में एक या अधिक लक्षण प्रकट होते हैं। इस वायरस से पीड़ित लोगों में दस्त, पेट दर्द और मतली जैसी आंत से जुड़ी बीमारी देखने को मिल रही है। अबकी बार कोरोना मरीजों में खांसी, बुखार या सांस लेने में परेशानी जैसी समस्याएं नहीं दिख रही हैं। XE वेरिएंट के मरीजों में शरीर में दर्द और भूख न लगना जैसे लक्षण सबसे ज्यादा देखे गए हैं।

एक लेटेस्ट स्टडी में कहा गया है कि भारत में जून के अंत तक कोरोना की चौथी लहर आ सकती है। यह करीब चार महीने तक चल सकती है। कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र को अलर्ट पर रखा गया है। इधर, कोरोना वायरस के नए XE वैरिएंट को दूसरे वेरिएंट की तुलना में अधिक पारगम्य माना गया है।

टीआईजीएस के निदेशक राकेश मिश्रा ने बताया कि नया XE वेरिएंट पहली बार जनवरी के मध्य में उभरा और दुनिया भर में अब तक केवल 600 मामले सामने आए हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top