उत्तराखंड दलित विकास महासभा ऋषिकेश की ओर संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर जी जयंती पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री व स्थानीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल जी ने शिरकत की।
अम्बेडकर चौक में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री अग्रवाल जी ने कहा कि बाबा साहेब का जन्मदिन हमें अपने हर्षो उल्लास के साथ मनाना चाहिए। कहा कि बाबा साहेब उनके हमेशा से प्रेरणा स्रोत रहे। उनके आदर्शों पर चलने का उनका संकल्प है, जिसे वह पूरा कर रहे है। उन्होंने कहा कि उनके अध्यक्ष विधानसभा रहते हुए बाबा साहेब जी के चित्र को विधानसभा के प्रत्येक कार्यालय में लगवाने के काम हुआ। इसके बाद पूरे प्रदेश के सभी सरकारी दफ्तरों में भी यह कार्य शुरू हुआ। इसके लिए मैं अपने को सौभाग्यशाली मानते है।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि देश में जातिवाद समाप्त हो, सभी को सामाजिक समानता के अवसर उपलब्ध हो, यह बाबा साहब का सपना था। आज आवश्यकता है उनके संघर्षों एवं विचारों को जन-जन तक पहुंचाने की।
इससे पहले मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल जी ने अंबेडकर चौक में संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।
इस मौके पर महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल, सरोज डिमरी, पूर्व दायित्व धारी संदीप गुप्ता, कृष्ण कुमार सिंघल, पूर्व पालिका अध्यक्ष दीप शर्मा, अध्यक्ष संयुक्त यातायात रोटेशन संजय शास्त्री, मंडल अध्यक्ष दिनेश सती, सुमित पंवार, महेंद्र कुमार, पार्षद शिव कुमार गौतम, राजेश कुमार, रविन्द्र बिरला, विजेंद्र मोघा, कांग्रेस के नगर अध्यक्ष विनय सारस्वत, राधेश्याम जाटव, पंकज जाटव, देशराज जाटव, आदेश जाटव, बहन मुकेश जाटव, कार्यक्रम संयोजक व संचालक नंद किशोर जाटव, सुभाष जाटव आदि मौजूद रहे।