हादसा ब्रह्मपुरी श्रीराम तपस्थली के पास हुआ पुलिस ने कहा कि बद्रीनाथ की ओर जा रहे चार लोगों की शुक्रवार को 50 मीटर गहरी खाई में गिर कर मौत हो गई और कई घायल हो गए।
कार चालक रविंद्र सिंह पुत्र ज्ञान सिंह उखीमठ जिला रुद्रप्रयाग का रहने वाला है,रविंद्र सिंह के मुताबिक शुक्रवार सुबह हरिद्वार से 5 यात्रियों को लेकर बदरीनाथ धाम के लिए रवाना हुआ था. ब्रह्मपुरी के पास उसकी कार अचानक अनियंत्रित हो गई और गहरी खाई में जा गिरी.मुनि-की-रेती थाने के एसएचओ रितेश शाह ने बताया कि हादसा ब्रह्मपुरी श्रीराम तपस्थली के पास हुआ। वाहन हरिद्वार से हिमालय मंदिर जा रही थी और उसमें सवार लोग मुंबई के बताए जा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि हादसे के वक्त कार में ऊखीमठ निवासी चालक रविंद्र सिंह समेत छह लोग सवार थे.
पुलिस ने कहा कि तीन शव बरामद कर लिए गए हैं और तीन घायलों को ऋषिकेश के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।