उत्तराखंड जनता पार्टी ने गांधी पार्क देहरादून में वर्तमान प्रदेश सरकार के खिलाफ कमरतोड़ महंगाई एवं रोजगार से संबंधित सरकार की विफलताओं के खिलाफ जमकर हल्ला बोला, कार्यक्रम में उत्तराखंड जनता पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं का जोश देखने लायक थाकार्यक्रम की शुरुआत शहीदों को श्रद्धांजलि देने से शुरू हुई, उन भाइयों और बहनों को याद किया गया,जिन भाइयों और बहनों ने 2 अक्टूबर 1994 को रामपुर तिराहा में उत्तराखंड राज्य बनाने के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया।इसके बाद पार्क के मुख्य गेट पर महात्मा गांधी जी के स्मारक का माल्यार्पण करने के उपरांत उत्तराखंड राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों, कमरतोड़ महंगाई, गैस पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतें तथा बेरोजगारी के विरोध में शांतिपूर्ण तरीके से धरना दिया जो की 11 बजे से 2 बजे तक चलाउत्तराखंड जनता पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने गांधी पार्क से मुख्यमंत्री आवास तक देशभक्ति तराने गाते हुए पैदल मार्च किया तथा मुख्यमंत्री से 10 सूत्री मांगों पर तत्काल प्रभाव से कार्य करने के लिए ज्ञापन प्रेषित किया पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास चंद चौहान जी इस अवसर पर देशवासियों को एवं उत्तराखंड वासियों को गांधी जयंती एवं शास्त्री जयंती अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की तथा शहीदों के सपनों का उत्तराखंड बनाने के लिए कसमें खाई lउत्तराखंड जनता पार्टी की ओर से इस कार्य कार्यक्रम में राष्ट्रीय महासचिव ललित भट्ट, प्रदेश प्रभारी मुकेश पांडे, संगठन सचिव रवि शरण श्रीवास्तव, युवा मोर्चा अध्यक्ष विपिन सिंह, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सीमा सिंह ,केंद्रीय कार्यकारी सदस्य चंद्रकांत, देहरादून जिला अध्यक्ष सुधीर प्रसाद सिंह, जिला सचिव अनूप सिंह राणा, शंकर प्रसाद शर्मा, गिरीश आर्य, मस्तराम भट्ट, चंचल सिंह, मोहम्मद आरिफ, सैयद जान अहमद खान, मेहताब अली, अशरिफ अली, रईस अहमद फिगार, विवेक चौहान, विकास कंबोज, लाल बहादुर कम्बोज, गीता, हरिशंकर, विनीत तिवारी, हरजीत सिंह, अमन अग्रवाल, मायाराम,रेखा ,किशन कुमार , सहित अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित रहे