Flash Story
DBS:फेस्ट में दून कालेजों के छात्रों का संगम,समापन सत्र में पहुंचे मंत्री सुबोध उनियाल
देहरादून :  मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल लिवर रोगों  को दूर करने में सबसे आगे 
जेल में बंद कैदियों से मिलने के लिए क्या हैं नियम
क्या आप जानते हैं किसने की थी अमरनाथ गुफा की खोज ?
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने भारतीय वन सेवा के 2022 बैच के प्रशिक्षु अधिकारियों को दी बधाई
आग में फंसे लोगों के लिये देवदूत बनी दून पुलिस
आगर आपको चाहिए बाइक और स्कूटर पर AC जैसी हवा तो पड़ ले यह खबर
रुद्रपुर : पार्ट टाइम जॉब के नाम पर युवती से एक लाख से ज्यादा की ठगी
देहरादून : दिपेश सिंह कैड़ा ने UPSC के लिए छोड़ दी थी नौकरी, तीसरे प्रयास में पूरा हुआ सपना

उत्तराखंड के 26 स्कूलों को मिला स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार, देखें लिस्ट

उत्तराखंड के लिए यह बहुत खुशी की बात है कि राज्य स्तर पर स्वच्छ विद्यालय स्वच्छता पुरस्कार में 26 स्कूलों का चयन किया गया है. जीतने से पहले एक प्रयास है, जिसमें 26 स्कूलों ने प्रयास किया है। और इन 26 स्कूलों में से केवल एक ही विजेता होगा, लेकिन प्रयास के माध्यम से, ये 26 स्कूल हमारे लिए विजेता हैं, इसलिए उत्तराखंड के 26 स्कूलों को बहुत बहुत बधाई। इनमें से 20 स्कूल ओवरऑल कैटेगरी में आए हैं। जबकि सभी कैटेगरी में छह का चयन किया गया है. महानिदेशक-शिक्षा बंधीधर तिवारी ने बताया कि राज्य स्तर पर चयनित आठ विद्यालयों को राष्ट्रीय पुरस्कारों के लिए भेजा जा रहा है।  राज्य स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले सभी 26 स्कूलों को इसी महीने में पुरस्कृत किया जाएगा। तिवारी ने बताया कि राज्य स्तरीय उपश्रेणी में अल्मोड़ा से पीएस बसोट, भिकियासैंण/नैनीताल/पौड़ी से केवी हल्द्वानी जवाहर नवोदय विद्यालय जयहरीखाल/देहरादून से केवी ओएनजीसी रायपुर और केवी अपर कैंप, सहसपुर/हरिद्वार से स्काईवर्ड, सीनियर सेकेंडरी स्कूल, कृष्णा नगर, रुड़की का चयन किया गया है।बता दें कि 173 स्कूल पुरस्कार के दावेदार थे। स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने वर्ष 2016-17 से स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार की शुरुआत की थी। राज्य स्तर पर स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2021-22 के लिए कुल श्रेणी में 100 और उप-श्रेणी में 73 स्कूलों का चयन किया गया था। पिछले 26 स्कूलों का चयन स्कूलों की रैंकिंग के आधार पर किया गया है।ये हे सबसे स्वच्छ स्कूल:
गढ़वाल मंडल: 1.देहरादून: ज्योति स्पेशल स्कूल, डोईवाला,/ केवी ओएनजीसी रायपुर,/ जीजेएच स्कूल सुद्धोवाला, सहसपुर/ केवी ओएफडी रायपुर/ दून इंटरनेशल स्कूल पौधा, सहसपुर/ 2. हरिद्वार: यूपीएस रोहाल्की, दयालपुर भगवानपुर/ दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर, बाहदराबाद 3. चमोली: पीएस बुरसोल थराली/केवी जोशीमठ 4.पौड़ी: जीजीएचएस, डुंगरी, नैनीडांडा, 5.टिहरी: पीएस दूंगीधार, चम्बा ।कुमाऊं मंडल: 1.यूएसनगर: दिल्ली पब्लिक स्कूल, रूद्रपुर,/पीआरबीएचएस अकेडमी, काशीपुर/ आरएएन पब्लिक स्कूल, रूद्रपुर,/ पीएस महाराजपुर, रूद्रपुर 2.पिथौरागढ़:जनरल बीसी जोशी आर्मी स्कूल बिन/ जीपीएस सालकोट, बिन  3.नैनीताल:जेएमडी इंटरनेशनल स्कूल हल्द्वानी/ केवी हल्द्वानी 4.अल्मोड़ा: यूपीएस छित्तर, चौकुटिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top