उत्तराखंड शासन से बड़ी खबर सामने आई है । आपको याद होगा कि पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत जब प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे तब उनके मीडिया सलाहकार के नाम पर एक बड़े पत्रकार की नियुक्ति की गई थी लेकिन चंद घंटों में ही वह नियुक्ति भी निरस्त करनी पड़ी थी कुछ ऐसा ही घटनाक्रम एक बार फिर मुख्यमंत्री कार्यालय से देखने को मिला है, जहां नए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के 3 पीआरओ की नियुक्ति के चंद घंटों बाद ही उनकी छुट्टी कर दी गई है ।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 24 घंटे पहले नियुक्त उनके जनसंपर्क अधिकारियों को हटा दिया है। सीएम पुष्कर सिंह धामी के तीन नए पीआरओ को हटाने के आदेश भी जारी हो गए। कल इन तीन पीआरओ मुलायम सिंह रावत,सत्यपाल सिंह,राजेश सेठी की तैनाती वाला आदेश किया गया था जिसे आज निरस्त कर दिया गया। इन आदेशों को लेकर कई चर्चाएं एक बार फिर राजनैतिक फ़िज़ाओं में शुरू हो गई है।
