अयोध्या में रामनवमी के अवसर पर प्रमुख स्थलों पर एंबुलेंस की व्यवस्था की जाएगी। इस संदर्भ में मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने मेले की तैयारियों को लेकर शनिवार को समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए। कहा, मेले में आने वाले किसी भी श्रद्धालु को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।
रामनवमी पर लगने वाले मेले में 25 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। यह मेला 17 अप्रैल तक चलेगा। मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि सभी चिकित्सालयों को अलर्ट मोड पर रखा जाए। मेला क्षेत्र में बने 12 स्थानों पर अस्थायी चिकित्सा केंद्रों में स्ट्रेचर एवं आक्सीजन की अनिवार्य रूप से उपलब्धता रहे।
भीड़ नियंत्रण एवं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अयोध्या धाम क्षेत्र व पार्किंग स्थलों पर एलईडी स्क्रीन लगा कर गर्भगृह की लाइव वीडियो दिखाई जाए। उन्होंने कंट्रोल रूम से सीसी कैमरों के माध्यम से निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि सभी पुलिस अधिकारियों को 24 घंटे ड्यूटी करनी है।