उत्तराखंड की धामी सरकार ने देर रात ब्यूरोक्रेसी में ताबड़तोड़ तबादले कर सबको हैरान कर दिया।

हालांकि उम्मीद जताई जा रही थी कि 2022 चुनाव के बाद नई सरकार के गठन के साथ ही उत्तराखंड की नौकरशाही में अभूतपूर्व तबादले और दायित्वों में फेरबदल किए जाएंगे। कई अधिकारियों को इधर से उधर किया जाएगा , कुछ को हल्का तो कुछ को भारी किया जाएगा। मंगलवार देर रात जब मुख्यमंत्री के दफ्तर से तबादले की सूची मीडिया के हाथों तक पहुंची तो उम्मीद के मुताबिक 10 या 15 नहीं बल्कि 22 आईएएस अधिकारियों के दायित्व में बदलाव कर धामी सरकार ने साफ संदेश दे दिया है

कि अब वह अपनी सरकार के शासन और योजनाओं के सही क्रियान्वयन के लिए रिजल्ट ओरिएंटेड अधिकारियों और पारदर्शी काम के एक्सपर्ट अधिकारियों की टीम तैयार कर रहे हैं । जिससे उत्तराखंड में जीरो टोलरेंस के साथ-साथ विकल्प रहित संकल्प के लक्ष्य को साकार किया जा सके। इसलिए देखना होगा आने वाले दिनों में तबादलों की लिस्ट अभी और कितनी लंबी होगी और लंबे समय से कुर्सी पर जमें कुछ खास अधिकारियों पर कब सरकार की नजर जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top