Flash Story
उत्तराखंड के बैडमिंटन खिलाड़ियों का जलवा, ऑल इंडिया टूर्नामेंट में जीते चार पदक
क्यों पूरे भरे ईंधन के साथ लैंडिंग नहीं करते हैं विमान, निकाल देते हैं फ्यूल
उत्तराखंड : साइबर ठगी का शिकार हुए देहरादून के लेफ्टिनेंट कर्नल, गंवाए नौ लाख रुपये
उत्तराखंड : गर्मी ने तोड़ा सात साल का रिकॉर्ड, हीट वेव का अलर्ट जारी
धूप से लौटते ही करते हैं ये गलतियां तो हो जाएं सतर्क 
विश्व जाट संवाद यात्रा पहुंची देहरादून,जाट एकता के लिए कार्य किया जाएगा-पलसानिया 
मुख्यमंत्री ने लिया जनता से फीडबैक , अधिकारियों को दिए निर्देश 
E PAPER OF 18 MAY 2024
चारधाम यात्रा की लगातार मॉनिटरिंग करें अधिकारी : सीएम धामी 

उधमसिंह नगर में पंजाब पुलिस और एसटीएफ की टीम ने मुठभेड़ – तीन बदमाशों समेत चार गिरफ्तार

उत्तराखंड के उधमसिंह नगर में पंजाब पुलिस और एसटीएफ की टीम ने मुठभेड़ के बाद तीन बदमाशों समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है..पुलिस ने बदमाशों के पास से हथियार बरामद किए हैं..पंजाब पुलिस और उधमसिंह नगर के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने सोमवार को एक संयुक्त अभियान में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस और एसटीएफ की टीम ने मुठभेड़ के बाद तीन बदमाशों समेत चार को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से कई आधुनिक हथियार बरामद हुए हैं.

पुलिस और बदमाशों के बीच ये मुठभेड़ काशीपुर कुंडेश्वरी के गांव गुलज़ारपुर में एक फार्म हाउस में हुई है. मुठभेड़ में पंजाब के तीन खूंखार बदमाशों के अलावा इन्हें शरण देने वाले फार्म हाउस के मालिक जगवंत सिंह को भी गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार बदमाशों में पंजाब के भटिंडा का संदीप सिंह उर्फ भल्ला शिखू, संगरूर का फतेह सिंह उर्फ युवराज और अमनदीप सिंह शामिल हैं. इन बदमाशों पर संगीन धाराओं में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं.

उधमसिंह नगर जिले की एसटीएफ प्रभारी पूर्णिमा गर्ग ने संवाददाताओं को बताया कि फार्म हाउस में पंजाब के बदमाशों के छिपे होने की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर एसटीएफ और पंजाब पुलिस के जवान वहां पहुंचे. जवानों को देखते ही बदमाशों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी.

क्या क्या हथियार हुए हैं बरामद –
उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में दोनों ओर से लगभग दो दर्जन गोलियां चलीं, लेकिन आखिरकार बदमाशों को दबोच लिया गया. गर्ग ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान दोनों ओर से कोई हताहत नहीं हुआ. बदमाशों के पास से पुलिस ने दो असलहे और कारतूस भी बरामद किए. फिलहाल बदमाशों से पूछताछ जारी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top