विधान सभा चुनाव 2022 : केजरीवाल के बाद अब मनीष सिसोदिया का देवभूमि में डेरा

विशेष रिपोर्ट – मो० अरशद

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया अपने तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। पहले केजरीवाल और अब सिसोदिया का ये दौरा पार्टी के लिए अहम माना जा रहा है। सिसोदिया अगले 3 दिन अलग-अलग विधानसभाओं में जाकर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों के लिए डोर टू डोर,जनसभाएं और रोड शो करने जा रहे हैं। मनीष सिसोदिया 10 फरवरी को सबसे पहले खटीमा से अपने अभियान की शुरुआत शहीद स्थल से करेंगे  उसके बाद वो  नानकमत्ता पहुंचेंगे जहां वह डोर टू डोर प्रचार करते हुए सितारगंज गदरपुर, जसपुर और खटीमा में जनसभाएं  करेंगे और आप के विजन और  गारंटियों को जनता को बताएंगे।इस दौरान वो डोर टू डोर करते हुए आप प्रत्याशियों के लिए वोट भी मांगेंगे और उत्तराखंड नवनिर्माण के लिए क्यों आप जरूरी है ये जनता को बताएंगे।इसके बाद 11 फरवरी को मनीष सिसोदिया कोटद्वार,हरिद्वार ग्रामीण भगवानपुर और पिरान कलियर में जनसभाएं और डोर टू डोर प्रचार करते हुए आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे। इसके बाद  12 फरवरी को उपमुख्यमंत्री  मनीष सिसोदिया देहरादून पहुंचेंगे जहां वो  विकासनगर, सहसपुर, मसूरी और डोईवाला में सभाएं और डोर टू डोर प्रचार करते हुए आप प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील  करेंगे।

आप नेताओं और उम्मीदवारों को लगता है कि जिस तरह से लगातार पार्टी के बड़े नेता लगातार उत्तराखंड आ रहे हैं जिससे कार्यकर्ताओं में उत्साह बढ़ा है और लहार नज़र आने लगी है। लेकिन जिस तरह से मौजूदा चुनाव भाजपा और कांग्रेस के बीच सिमटता दिख रहा है उसमें कुछ सीटों पर आप जादू दिखा लेती है तो पहले चुनाव में ही पार्टी के लिए ये किसी बड़ी जीत से कम नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top