देहरादून : BJP ने लोक सभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि प्रांतीय कमेटी के प्रस्ताव पर हाई कमान ने राज्य में स्टार प्रचारकों BJP star campaigner list की सूची को अंतिम रूप दे दिया है. इस सूची में 40 स्टार प्रचारकों को शामिल किया गया है.
पीएम मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्ढा सहित कई वरिष्ठ नेता चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.
बीजेपी की ये लिस्ट उत्तराखंड के लिए जारी की गई है, उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीट के लिए एक ही चरण में 19 अप्रैल को वोटिंग होगी. वोटों की काउंटिंग 4 जून को होगी. पिछले चुनाव में (2019) प्रदेश की पांचो लोकसभा सीट पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी. इस बार यहां मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही है.बीजेपी ने उत्तराखंड के लिए जिन 40 स्टार प्रचारको की लिस्ट जारी की है उसमें प्रदेश के तमाम बड़े बीजेपी नेताओं को शामिल किया गया है. त्रिवेंद्र सिंह रावत, पूर्व सीएं रमेश पोखरिलाय,तीरथ सिंह रावत,विजय बहुगुणा, अजय भट्ट जैसे बड़े नाम इस लिस्ट में शामिल हैं.
2019 में बीजेपी को मिले थे 60.7 प्रतिशत वोट
आपको बता दें कि छोटा राज्य होने के कारण यहां की पांचों सीट गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल,अल्मोड़ा, हरिद्वार और नैनीताल-उधम सिंह नगर सीट में एक ही चरण में वोटिंग होगी. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने यहां की सभी पांच सीटों पर कब्जा जमाया था.बीजेपी को यहां पर 60.7 फीसद वोट मिले.