देहरादून से कार्यकारी संपादक आशीष तिवारी की रिपोर्ट –
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज उत्तरकाशी में आपदा प्रभावित क्षेत्र के दौरे पर हैं। सबसे पहले उन्होंने ग्राम माण्डो का स्थलीय निरीक्षण किया और आपदा प्रभावितों का हाल जाना।
यहाँ मौजूद ग्रामीणों की मांग पर माण्डो गांव के विस्थापन की प्रक्रिया शुरू करने के डीएम को दिये निर्देश देते हुए सीएम धामी ने आपदा में मृतक लोगों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें हौसला दिया।
मुख्यमंत्री के साथ जनपद के प्रभारी मंत्री गणेश जोशी भी मौजूद हैं। मृतक परिजनों को सांत्वना देते हुए सीएम ने कहा कि राज्य सरकार परिजनों को हर सम्भव सहायता देगी।