Flash Story
DBS:फेस्ट में दून कालेजों के छात्रों का संगम,समापन सत्र में पहुंचे मंत्री सुबोध उनियाल
देहरादून :  मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल लिवर रोगों  को दूर करने में सबसे आगे 
जेल में बंद कैदियों से मिलने के लिए क्या हैं नियम
क्या आप जानते हैं किसने की थी अमरनाथ गुफा की खोज ?
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने भारतीय वन सेवा के 2022 बैच के प्रशिक्षु अधिकारियों को दी बधाई
आग में फंसे लोगों के लिये देवदूत बनी दून पुलिस
आगर आपको चाहिए बाइक और स्कूटर पर AC जैसी हवा तो पड़ ले यह खबर
रुद्रपुर : पार्ट टाइम जॉब के नाम पर युवती से एक लाख से ज्यादा की ठगी
देहरादून : दिपेश सिंह कैड़ा ने UPSC के लिए छोड़ दी थी नौकरी, तीसरे प्रयास में पूरा हुआ सपना

ये हैं देश की पहली मुस्लिम महिला फाइटर पायलट सानिया मिर्जा

सानिया मिर्ज़ा मिर्जापुर के जसोल गांव के रहने वाले शाहिद अली की बेटी हैं। पिता शाहिद अली एक टीवी मैकेनिक हैं। शाहिद अली की बेटी सानिया ने नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) की परीक्षा में सेलेक्‍ट हुई हैं। इसके साथ ही वह उत्तर प्रदेश की पहली लड़की हैं, जो फाइटर पायलट बनेंगी। भारतीय वायु सेना की ओर से सानिया मिर्जा को ज्वॉइनिंग लेटर मिल चुका है।

हौसला जब ऊंची उड़ान भरने का हो तो मंजिल कितनी भी ऊंचाई पर हो, इसकी परवाह नही होती है। कुछ ऐसा ही कारनामा मिर्ज़ापुर की बिटिया ने करके दिखाया है। सानिया ने अपने सपनों में पंख लगाकर उड़ान भरी है। यह उड़ान ऐसी है जो दूसरी लड़कियों के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगी। मिर्ज़ापुर जिले के जसोवर की रहने वाले टीवी मैकेनिक की बेटी सानिया मिर्जा ने NDA की परीक्षा पास की है। भारतीय वायुसेना में पहली मुस्लिम लड़की है, जिनका चयन फाइटर पायलट के तौर पर हुआ है। एनबीटी ऑनलाइन ने उनसे बात की जिसमें उन्होंने अपने सफर का जिक्र किया है…पहली मुस्लिम फाइटर पायलट जो उड़ाएगी सेना की विमान

मिर्ज़ापुर जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र के जसोवर के रहने वाले टीवी मकैनिक शाहिद अली की बेटी सानिया मिर्जा ने एनडीए की परीक्षा क्वालीफाई की है। जसोवर की रहने वाली बिटिया ने देश का नाम रोशन किया है। सानिया मिर्जा पहली मुस्लिम फाइटर पायलट बनेंगी, जिसका चयन किया गया है। सानिया मिर्जा ने प्राइमरी से लेकर 10 तक की पढ़ाई गांव के पंडित चिंतामणि दूबे इंटर कॉलेज से पूरी की। इसके बाद 12 की पढ़ाई गुरुनानक इंटर कॉलेज से की, जहां पर जिला टॉप किया। 12 वीं पास करने के बाद सेंचुरियन डिफेंस एकेडमी से तैयारी किया, जहां बिटिया ने यह मुकाम हासिल करके जिले का ही नही बल्कि देश का नाम रोशन किया है। सानिया मिर्जा की जॉइनिंग लेटर आने के बाद परिवार के लोग खुश हैं। 27 दिसंबर को सानिया को एनडीए खड़गवासला पुणे में जाकर जॉइन करना है।बनना चाहती थीं इजीनियर… यूं बदली राह

एनडीए की परीक्षा क्वालीफाई करने के बाद एनबीटी ऑनलाइन से बातचीत में सानिया मिर्जा ने कहा प्रारंभिक पढ़ाई हिंदी मीडियम से हुई है। बचपन में मेरा सपना इंजीनियर बनने का था, लेकिन बाद में हमने अवनी चतुर्वेदी को देखा और उससे प्रेरित होने के बाद एनडीए की तैयारी शुरू की। जहां दूसरी बार में इस परीक्षा को पास किया है। मेरे प्रेरणास्रोत मेरे मां और पिता है, जिन्होंने मेरा हर वक्त साथ दिया।‘शादी से अच्छा बिटिया के सपनें पूरा करने में खर्च करें पैसा’

सानिया ने कहा कि आज की लड़कियों के लिए मैं यहीं कहना चाहूंगा कि जो मां बाप सोचते है कि ढेर सारा पैसा इक्कठा करके बिटिया शादी कर दें। इससे अच्छा है कि उन पैसों से बिटिया की पढ़ाई और उसके सपनों को पूरा करने में खर्च किया जाए। मैं बाहर पढ़ाई करती हूं, उसको लेकर समाज में बात कही जाती थी, लेकिन मेरे ऊपर उन बातों का कोई असर नहीं है। क्योंकि समाज मेरी फीस नहीं दे रहा है। मेरे माता-पिता मेरे साथ है, परिवार के लोग मेरे साथ है यह बहुत है।

पिता ने बेटी की पढ़ाई के लिए दिन रात किए एक

सानिया मिर्जा के पिता शाहिद अली ने कहा कि बिटिया की पढ़ाई के लिए 8 घंटे की बजाय 12 से 14 घंटे तक मेहनत की, जहां पर पैसा इकट्ठा किया। ताकि पैसे की वजह से बिटिया को दिक्कत नहीं हो। आज बिटिया ने ऐसा काम कर दिया है, जिससे हमें गर्व महसूस हो रहा है। सानिया की मां तबस्सुम मिर्जा ने कहा कि बिटिया जब पढ़ने के लिए जाती थी तो रात हो जाने पर काफी टेंशन होती थी। आसपास के लोग भी बहुत कुछ कहा करते थे, लेकिन आज बिटिया ने ऐसा काम किया है, जिसपर हमें गर्व है। हमें भी पढ़ने का मन था, लेकिन हम नहीं पढ़ सके। हमारी बिटिया ने गांव के साथ जिले का भी नाम रोशन किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top