Flash Story
DBS:फेस्ट में दून कालेजों के छात्रों का संगम,समापन सत्र में पहुंचे मंत्री सुबोध उनियाल
देहरादून :  मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल लिवर रोगों  को दूर करने में सबसे आगे 
जेल में बंद कैदियों से मिलने के लिए क्या हैं नियम
क्या आप जानते हैं किसने की थी अमरनाथ गुफा की खोज ?
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने भारतीय वन सेवा के 2022 बैच के प्रशिक्षु अधिकारियों को दी बधाई
आग में फंसे लोगों के लिये देवदूत बनी दून पुलिस
आगर आपको चाहिए बाइक और स्कूटर पर AC जैसी हवा तो पड़ ले यह खबर
रुद्रपुर : पार्ट टाइम जॉब के नाम पर युवती से एक लाख से ज्यादा की ठगी
देहरादून : दिपेश सिंह कैड़ा ने UPSC के लिए छोड़ दी थी नौकरी, तीसरे प्रयास में पूरा हुआ सपना

सर्दियों में केसर खाने के हैं शानदार फायदे – सेहत भी जवानी भी

केसर एक ऐसा आयुर्वेदिक मसाला है जिसके सेवन से हेल्थ को कई तरह के फायदे पहुंचते हैं। एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर केसर को सर्दी के मौसम में कुछ खास तरीके से लेने से बढ़ते उम्र का असर कम होता दिखता है। आइए बताते हैं केसर से जुड़े फायदे।

केसर एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर एक शक्तिशाली मसाला है। इसे कई तरह के हेल्थ बेनिफिट्स ( saffron benefits)से जोड़ा गया है। बेहतर मूड , कामेच्छ और यौन कार्य, वजन कम करने जैसी कई चीजों में यह फायदा पहुंचाता है। इतना ही नहीं यह एलर्जी पैदा नहीं करता है, जिसकी वजह से यह सेफ मसाला कहा जाता है और इसे आहार में आसानी से शामिल कर सकते हैं। हालांकि केसर काफी महंगा होता है इसलिए बहुत से लोग इसे किचन में रखना पसंद नहीं करते। लेकिन जब आप इसके जवान होने से जुड़े फायदे जानेंगे तो खरीदने को मजबूर हो जाएंगे।सर्दी के मौसम में केसर के सेवन से इम्यून सिस्टम मजबूत होता है। इसके अलावा इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-फंगल गुण होते हैं। इस लाल कलर के मसाले में औषधीय गुण बेहिसाब होता है। त्वचा, संचार और उत्सर्जन प्रणाली, नर्वस सिस्‍टम पर यह अच्छे से काम करता है। इतना ही नहीं केसर के सेवन से आप अपने उम्र से 10 साल छोटी लग सकती हैं। मैटरनल और चाइल्‍ड न्‍यूट्रिशनिस्‍ट डॉ. रमिता कौर के इंस्‍टाग्राम पर एक वीडियो के जरिए इस बात का जिक्र किया है। जिसमें उन्होंने केसर के सेवन से छह फायदे बताए हैं।केसर से मिलने वाले छह फायदे

1.केसर में एंटी-बैक्‍टीरियल, एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो स्किन को कई तरह से लाभ पहुंचाते हैं। सन डैमेज की मरम्मत करते हैं। स्किन में कसावट लाते हैं। झाइयां, धब्बों और मुंहासे को कम करता है। केसर मिनरल्‍स से भरपूर होता है और इसमें शक्तिशाली कैरोटीनॉयड होते हैं जो कि क्रोसिन और क्रोसेटिन हैं।

2.इसके अलावा केसर का सेवन पीरियड्स के दर्द से भी मुक्ति दिलाता है। मूड स्विंग को रोकता है।

3.भूख पर अंकुश लगाने और वेट लॉस में मदद करता है। वजन कम होने की वजह से आप यंग दिखाई दे सकती हैं।

4.चिंता दूर करने और मूड में सुधार करने के लिए अच्छा है

5.हार्ट स्ट्रोक को रोकने के लिए रक्तचाप को कम करने में मदद करता है

6.कोर्टिसोल के स्तर को कम करता है, नींद में सुधार करने में मदद करता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top