भारत-चीन सीमा पर सड़क निर्माण के काम में लगे श्रमिकों को इस साल उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव में वोट डालने के लिए हेलीकॉप्टर द्वारा मतदान केंद्रों तक लाया जाएगा। एक बीआरओ अधिकारी ने ये जानकारी मीडिया से साझा की है। भारी बर्फबारी को देखते हुए बीआरओ ने ये फैसला लिया है। बीआरओ के डिप्टी कमांडिंग ऑफिसर के सिल्वा ने एजेंसी से बात करते हुए बताया कि हमने मतदान के लिए ऊंचाई वाले इलाकों में काम करने वाले लोगों के लिए हेलीकॉप्टर सुविधा प्रदान कर का फैसला लिया है। अब तक मौजूद रिकॉर्ड के अनुसार 100 ऐसे लोग हैं, जिन्हें ये सुविधा दी जाएगी। हालांकि अगर वहां ज्यादा लोग हुए तो उन्हें भी ये सुविधा दी जाएगी।
पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी में 3400 मीटर की ऊंचाई पर चीन सीमा को मिलाम-लास्पा से जोड़ने वाली वाली सड़क के निर्माण में बड़ी संख्या में मजदूर लगे हुए हैं। क्षेत्रीय मौसम विभाग ने आज सुबह बताया कि पिथौरागढ़ के मुनस्यारी गांव और उसके आसपास के इलाकों में छह फुट तक बर्फबारी हुई है। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए एक ही चरण में 14 फरवरी को मतदान होना है। लोकतंत्र में मतदान का अधिकार सबको है और ये एक नैतिक कर्तव्य भी है। ऐसे में उत्तराखंड में बीआरओ की ये पहल स्वागत योग्य कही जा सकती है।