Flash Story
पीठ के दर्द से उठना-बैठना हो गया है मुश्किल, तो इन तरीकों से पाएं आराम
केदारनाथ धाम पहुंची मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, पुनर्निर्माण एवं विकास कार्यों का लिया जायजा
बेहद गरीब दिखने वाले ये हैं महाराणा प्रताप के वंशज 
पत्नी के नाम पर खरीदते हैं संपत्ति तो जान लें  नियम
भारत में यहां एक दिन में इतने रुपये का ही पेट्रोल-डीजल खरीद सकेंगे लोग 
उधमसिंह नगर : पीलीभीत में बारातियों की गाड़ी पलटी, तीन महिलाओं की मौके पर मौत 
पौड़ी : नाबालिग वाहन चालकों के खिलाफ पौड़ी पुलिस ने की ताबड़तोड़ कार्यवाही 
E PAPER OF 02 MAY 2024
DBS:फेस्ट में दून कालेजों के छात्रों का संगम,समापन सत्र में पहुंचे मंत्री सुबोध उनियाल

सावधान : नौकर रखने से पहले काजल कांड ज़रूर पढ़ लीजिये

न्यूज़ वायरस के लिए फ़िरोज़ आलम गाँधी की रिपोर्ट 

अगर आप भी नौकरानी के भरोसे घर चला रही हैं तो सावधान रहिये , क्योंकि हो सकता है वो भी काजल जैसी शातिर लुटेरी हो ? जी हाँ ये खबर आपको सतर्क और सावधान करने के लिए है क्योंकि  दिल्ली से यूपी के गाजियाबाद में पुलिस ने एक ऐसी महिला को पकड़ा है, जो अब तक 100 से ज्यादा घरों में चोरी कर चुकी है। महिला कामवाली बाई बनकर लोगों के घरों में काम शुरू करती थी, फिर मौके पाते ही चोरी की वारदात को अंजाम देती थी। बताया जा रहा है कि महिला ने चोरी के पैसों से करोड़ों की संपत्ति भी बना ली है। यही नहीं, ये महिला इतनी हाईटेक है कि चोरी के लिए एक शहर से दूसरे शहर जाना होता तो फ्लाइट से सफर करती थी।

बिहार की रहने वाली है काजल

बिहार के भागलपुर जिले की रहने वाली पूनम शाह उर्फ काजल ने दिल्ली, जोधपुर, कोलकाता और गाजियाबाद समेत विभिन्न शहरों में जाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया। काजल को जब भी किसी दूसरे शहर में चोरी करने जाता होता था तो वह फ्लाइट से जाती थी। अब तक 100 घरों में कर चुकी है चोरी काजल ने अब तक 100 घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। एनसीआर की बात करें तो काजल यहां अब तक 26 चोरियां कर चुकी है। चोरी के पैसों से दिल्ली में प्लॉट खरीदा और घर तक बनवा लिया। गाजियाबाद पुलिस ने काजल को बुधवार को गिरफ्तार किया है।

3 लाख रुपए के जेवर के साथ गिरफ्तार पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि हाल ही में काजल ने गाजियाबाद में विपुल गोयल के घर से कथित तौर पर 10 लाख रुपए के सोने के जेवर चोरी किए थे। इंदिरापुरम के सीओ अभय मिश्रा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस को काजल पर संदेह हुआ। पुलिस ने उसे आम्रपाली विलेज सोसायटी से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 3 लाख रुपए के सोने के जेवर बरामद हुए

काजल ने बताया कि उसने अपने साथी बंटी की मदद से चोरी का प्लान बनाया था। चुराए गए जेवरों को आपस में बांट लिया था। चोरी के पैसों से प्लॉट खरीदा, मकान भी बनवा लिया। महिला विपुल के घर हाउस हेल्प की नौकरी करने आई थी। काजल ने स्वीकार किया है कि उसने चोरी के पैसे जुटाकर दिल्ली के उत्तम नगर में एक प्लॉट खरीदा और चोरी के जेवर बेचकर मकान बनवा लिया था। पुलिस का कहना है कि महिला की संपत्ति जब्त की जाएगी और उस गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई होगी। तो आप भी सावधानी ज़रूर बरतिए और नौकरों का पुलिस वेरिफिकेशन करना बिलकुल न भूलियेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top