चमोली के डीएम और एसपी श्वेता चौबे की अपील – मतदान करना आपका धर्म है अवश्य करें

विशेष रिपोर्ट – आशीष तिवारी
विधानसभा चुनाव को पारदर्शी, सकुशल एवं शान्ति पूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए चमोली पुलिस एवं प्रशासन की तैयारियां पूरी हो चुकी है।राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर के जिम्नेजियम हाल में डीएम  हिमांशु खुराना और पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे ने चुनाव ड्यूटी/व्यवस्था की समीक्षा कर ड्यूटी में नियुक्त समस्त पुलिस/अर्द्धसैनिक बल एवं प्रशासनिक अधिकारियों की ब्रीफिंग ली गयी
इस दौरान पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे ने फोर्स को ब्रीफ करते हुए सभी को उचित कॉर्डिनेशन के साथ काम करने के निर्देश दिये गये, एसपी श्वेता चौबे ने न्यूज़ वायरस को जानकारी देते हुए  बताया  कि निष्पक्ष एवं निर्बाध चुनाव के लिए पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से तैयार है और  ईवीएम की सुरक्षा को महत्वपूर्ण बताया है। बूथों पर मतदान के दौरान बरती जाने वाली आवश्यक सावधानियों के सम्बन्ध मे विस्तार पूर्वक जानकारी देकर ड्यूटी में किसी भी प्रकार की कोताही न बरतने के निर्देश चमोली पुलिस को दिए गए हैं। चुनाव ड्यूटी में नियुक्त प्रत्येक अधिकारी व कर्मचारी को किसी राजनीतिक गतिविधि से दूर रहने व अनावश्यक किसी भी बाहरी व्यक्ति से संपर्क न रखने की हिदायत दी गई, लापरवाही बरतने वाले अधिकारी/कार्मिक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी को सजग होकर चुनाव ड्यूटी करने के निर्देश दिये गये, बूथों पर बुजुर्ग, नवजात शिशु के साथ आयी महिला मतदाता एवं दिव्यांग को वरीयता देते हुए मतदान कराने के निर्देश दिये गये।जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक द्वारा चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को सख्त दिशा- निर्देश दिये हैं –

1 – चुनाव ड्यूटी में नियुक्त समस्त फोर्स साफ-सुथरी वर्दी धारण करेंगे तथा बिना किसी के दबाव में आये सतर्कता पूर्वक अपनी ड्यूटी का निर्वहन करेंगे।
2 –  मतदान केन्द्र के अन्दर किसी भी प्रकार की अनियमितता पाये जाने पर ड्यूटी पर नियुक्त कर्मी संबंधित सेक्टर पुलिस अधिकारी / सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस कन्ट्रोल रुम को तुरंत अवगत कराएंगे।
3 –  मतदान केन्द्र के अन्दर किसी भी मतदाता को मोबाईल फोन व कैमरा इत्यादि लेकर नहीं जाने देंगे।
4 – कोई भी व्यक्ति बूथ पर ऐसा कोई व्यवधान उत्पन्न करेगा, जिससे मतदाता को वोट डालने में परेशानी हो तो ऐसे व्यक्ति के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
5 – कोरोना संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत समस्त मतदाताओं को अनिवार्य रुप से मास्क धारण करने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने हेतु निर्देशित करेंगे तथा भारत सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड गाइडलाइन का प्रत्येक दशा में पालन कराएंगे।
6 – मतदान केन्द्र प्रवेश द्धार पर महिला एंव पुरुष मतदाताओं की अलग-अलग लाईन लगवायेगें।
7 – किसी भी प्रकार की कानून व्यवस्था संबंधी समस्याओं की संभावना  के दृष्टिगत समय पर उच्चाधिकारियों  को सूचित करने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।जानिए कहाँ कितनी फोर्स तैनात की गयी है – 


पारदर्शी एवं सुरक्षित चुनाव हेतु इस बार पुलिस,अर्धसैनिक बल, वन विभाग,होमगार्ड व पीआरडी का पर्याप्त फोर्स ड्यूटी हेतु नियुक्त किया गया है, पूरे जनपद की तीन विधानसभाओं को 17 जोन, 107 सेक्टर में विभाजित किया गया है, इस बार तीनों विधानसभा बद्रीनाथ,थराली व गैरसैंण) में कुल 568 मतदेय स्थलों पर मतदान होना है। सुरक्षा के दृष्टिगत  जनपद में कुल 10 फ्लाईंग स्क्वाड टीमें, 11 स्टेटिक सर्विलांस टीमें, 09 क्यूआरटी टीमें व 07 अंतर्जपदीय बैरियर स्थापित किये गये हैं जिसमें आवश्यकतानुसार सुरक्षा बल नियुक्त किया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top