विशेष – महविश फ़िरोज़ 

उत्तराखंड में नशा एक बड़ी चुनौती है। बीते कई साल से पहाड़ में नशे का व्यापार सरकार और प्रशासन के लिए चुनौती बना हुआ है। लेकिन इस मुसीबत के सामने एक उम्मीद बनकर हमेशा लड़ती नज़र आती है और वो है खाकी वर्दी पहने उत्तराखंड की मित्र पुलिस, 

इसी अभियान को रफ़्तार मिल रही है पहाड़ी जनपद चमोली में जहाँ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे के निर्देशन में जनपद में नशे की प्रवृत्ति पर पूरी तरह से अंकुश लगाने और अवैध मादक पदार्थो की बिक्री / तस्करी करने वालों पर सख्त नज़र रखते हुए लगातार धरपकड़ की जा रही है।

इस दौरान बड़ी संख्या में नशे की न सिर्फ खेप पकड़ी जा रही है बल्कि अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही की जा रही है। इसी दिशा में चमोली पुलिस के खाते में जुडी है जब थानाध्यक्ष बृजमोहन सिंह राणा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने क्षेत्र में सघन चैकिंग के दौरान 1 अभियुक्त मनमोहन सिंह को 8 PM व्हिस्की मार्का अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । ऐसी ही छोटी बड़ी सफलताओं ने बीते कुछ समय में प्रदेश के नशे के व्यापारियों की कमर तोड़ने में बड़ी भूमिका निभाई है। 
